देहरादून: डीएम सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बाइक ने बुलेट पर उत्तराखंड की राजधानी की सुरक्षा और व्यवस्था का निरीक्षण किया। ये हाल के दिनों में दूसरी बार है जब दोनों आला अधिकारी एक साथ बुलेट पर समस्याएं देखने निकल पड़े।
DM Savin Bansal and SSP Ajay Singh inspected city on a Bullet
सोमवार को दुपहिया वाहन से DM और SSP ने देहरादून शहर का द्धितीय निरीक्षण किया। बुलेट पर आगे DM तो पीछे SSP बैठे थे। इस दौरान उनके साथ नगर मजिस्टेट प्रत्युष सिंह, SP यातायात मुकेश कुमार, सहित लोनिव, एनएच आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी थे। सभी अधिकारियों ने देहरादून के राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए एमकेपी चौक, आराघर, रिस्पना पुल, कारगी चौक, ISBT, लालपुल, सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक तक निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें: