रुद्रप्रयाग: केदारनाथ उपचुनाव में 13 राउंड की मतगणना के आंकड़े सामने हैं, 13 वें राउंड तक आशा नौटियाल (भाजपा) को 23130, त्रिभुवन (निर्दलीय) को 9266 और कांग्रेस के मनोज रावत को 18031 वोट पड़े हैं।
केदारनाथ उपचुनाव रिजल्ट: 13वां राउंड
भाजपा आशा नौटियाल - 23130 वोट
कांग्रेस मनोज रावत - 18031 वोट
त्रिभुवन (निर्दलीय) - 9266 वोट
आशुतोष भंडारी (UKD) - 1301 वोट
प्रदीप रौशन (PPI) - 477 वोट
आरपी सिंह (निर्दलीय) - 486 वोट
ताजा नतीजों के लिए जुड़े रहिये राज्य समीक्षा के साथ.