उत्तराखंड बागेश्वरAdhikta Rautela Selected for Indian One Day Cricket Team

बागेश्वर की अधिकता रौतेला का भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में चयन, प्रतिभाशाली बेटी को बधाई दीजिये

बागेश्वर के रहने वाले सूबेदार स्वर्गीय मेजर प्रताप सिंह रौतेला और पार्वती देवी की प्रतिभाशाली पुत्री अधिकता रौतेला को भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है। पढ़िए ये खास खबर...

Indian One Day Cricket Team: Adhikta Rautela Selected for Indian One Day Cricket Team
Image: Adhikta Rautela Selected for Indian One Day Cricket Team (Source: Social Media)

बागेश्वर: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ही नहीं ले रही बल्कि अपनी चमक भी बिखेर रही हैं। पहाड़ की बेटियाँ विशेष रूप से खेलों में अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल कर रही हैं। इसी कड़ी में मूल रूप से बागेश्वर जिले की रहने वाली अधिकता रौतेला का चयन इंडियन सीनियर वूमेन वनडे क्रिकेट टीम में हुआ है।

Adhikta Rautela Selected for Indian One Day Cricket Team

अधिकता रौतेला मूल रूप से बागेश्वर जिले के मैठरा गांव की रहने वाली हैं। इससे पहले अधिकता को अरुणाचल सीनियर वूमेन वन डे क्रिकेट टीम में चुना गया था और आगामी 4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले टोर्नामेंट में अधिकता अरुणांचल से ही खेलेंगी। अधिकता देहरादून के बंजारवाला मे स्थित नीरज राठौर की NRCA क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रही हैं। अधिकता दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और विकेट कीपिंग भी करती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए भी हुई नामित

बागेश्वर के रहने वाले सूबेदार स्वर्गीय मेजर प्रताप सिंह रौतेला अधिकता के पिता हैं। स्व० मेजर और पार्वती देवी की प्रतिभाशाली पुत्री अधिकता रौतेला ने अल्मोड़ा जिले के ADAMS स्कूल से पढ़ाई की। सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने पर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था। पिता को खोने के बाद अधिकता और उनका परिवार नैनीताल जिले के रामनगर में आकर बस गया। अधिकता कहती हैं कि उनकी मां पार्वती देवी के प्रोत्साहन और सेना में कार्यरत उनके जीजा विक्रम नेगी के मार्गदर्शन में उन्होंने व्यवसायिक तौर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया। अब अधिकता का चयन इंडियन सीनियर वूमेन वनडे क्रिकेट टीम में हुआ है। क्षेत्र की बेटी अधिकता रौतेला की इस उपलब्धि से गांव में जश्न का माहौल है बधाई देने वालों का तांता लगा है। राज्य समीक्षा की ओर से भी आपको बधाई अधिकता, ऐसे ही आगे बढ़ते रहो, उत्तराखंड का नाम रौशन करती रहो।