ऋषिकेश: हरिपुरकलां में दोस्तो के साथ में नहाने गए होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। उत्तराखंड में रायवाला के पास हरिपुर कला में एक होटल कर्मचारियों के गंगा में डूबने से मौत होने की एक दुखद खबर आ रही है।
Hotel employee dies after drowning in Haripurkalan
रिपोर्ट्स के मुताबिक कल देर शाम करीब 6:00 बजे कोटद्वार निवासी जितेंद्र अपने चार अन्य दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गया था। जहां डूबने से जितेंद्र की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इसके बाद एसडीआरएफ द्वारा देर शाम जितेंद्र कश्यप 25 फीट गहराई से बरामद किया गया है।
दोस्तों के साथ नहाने गया था
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 22 वर्षीय जितेंद्र निवासी कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल अपने चार दोस्तों के साथ हरिपुरकलां में गीता कुटीर स्थित बेरी के जंगल में गया था। इसी दौरान गंगा में नहाने समय वह बह गया। उसके दोस्तों ने पुसिल को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ टीम तलाशी अभियान चलाया। देर शाम उसका शव गंगा में 25 फीट गहराई से बरामद किया गया। निरीक्षण कविंद्र सजवान ने बताया कि शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया हैं। वहीं, चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि जितेंद्र हरिपुर क्षेत्र में ही एक होटल में काम करता था।