देहरादून: अब बोर्ड के छात्रों को अनावश्यक तनाव लेने की जरूरत नहीं है, शिक्षा विभाग ने हर छात्र की मदद करने की योजना तैयार की है। यदि किसी छात्र को किसी सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है या सिलेबस पूरा नहीं है या फिर किसी परेशानी से पार नहीं पा रहे हैं तो वह टोल फ्री नंबर पर मदद लेकर अपनी समस्या सुलझा सकता है।
Toll free number to resolve every problem of the board examinees
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं की लगभग अगले दो महीनों में शुरू हो जाएंगी, छात्र-छात्राओं से बेहतर नंबर लाने की अपेक्षा सभी को रहती है। ऐसे में न चाहते हुए भी माता पिता द्वारा विद्यार्थियों पर अतिरिक्त दबाव डाल दिया जाता है, जिससे कई छात्र डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। शिक्षा विभाग ने छात्रों की इस समस्या को सुलझाने के लिए टोल फ्री नंबर 18001804132 जारी कर काउंसलिंग टीम का गठन किया है। जल्द ही एससीईआरटी का यह परीक्षा समाधान केंद्र काम करने के लिए चालू हो जाएगा।
Toll Free Number 18001804132
SCERT की निदेशक बंदना गर्ब्याल ने बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को दूर करने के लिए बनाई गई इस व्यापक योजना की रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा महानिदेशक झरना कामठान को दी। बंदना गर्ब्याल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त बनाने और विद्यार्थियों को अच्छे अंक दिलाने के उद्देश्य से काउंसलिंग शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई बार विद्यार्थी अनावश्यक तनाव ले लेते हैं, या कई बार छात्रों पर पेरेंट्स की ओर से अधिक दबाव पड़ने के कारण वे कई बार डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। ऐसे विद्यार्थी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के अभ्यास के लिए डायट और एससीईआरटी बिना शिक्षकों को बुलाए स्वयं अभ्यास प्रश्न और मॉडल उत्तर तैयार कर अपनी वेबसाइट के माध्यम से विद्यालयों को भेजेंगे, ताकि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी इन प्रश्नों और मॉडल उत्तरों को मॉडल के रूप में लेकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकें।
सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक देगा सेवाएं
उत्तराखंड के 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को सुझाव पाने के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक इस टॉल फ्री नंबर पर काल कर सकते हैं। इस साल उत्तराखंड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के दो लाख, 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे। टोल फ्री नंबर (18001804132) को हफ्ते के सातों दिन चालू रखा जाएगा। शिक्षा विभाग ने परीक्षा समाधान केंद्र में 6 शिक्षक-अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, जिनमें SCERT के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार, SCERT डा.अनुज्ञा पैन्यूली, SCERT के प्रवक्ता डा. दिनेश रतूड़ी SCERT की प्रवक्ता सुधा पैन्यूली, SCERT की प्रवक्ता प्रिया गुसाईं, CMAT के प्रोफेशनल डा.मोहन सिंह बिष्ट शामिल हैं।