उत्तराखंड देहरादूनFour New KV for Uttarakhand in Modi Cabinet meeting

उत्तराखंड में खुलेंगे चार नये केंद्रीय विद्यालय, PM मोदी कैबिनेट ने दी शिक्षा और रोजगार की सौगात

शुक्रवार को मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हुई जिसमें शिक्षा के लिए कई अहम फैसले लिए गए। देश भर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जा रहे हैं इनमें से उत्तराखंड को चार नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिली है।

Modi Cabinet meeting: Four New KV for Uttarakhand in Modi Cabinet meeting
Image: Four New KV for Uttarakhand in Modi Cabinet meeting (Source: Social Media)

देहरादून: मोदी केबिनेट के फैसले के बाद देश के दूरदराज क्षेत्रों में भी आधुनिक एवं सुलभ शिक्षा के लिए ₹5,872 करोड़ की अनुमानित लागत से 113 नए स्कूल बनाए जाएँगे। जो 82,560 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे और 5,388 स्थायी नौकरियों का सृजन करेंगे। देश भर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोले जा रहे हैं इनमें से उत्तराखंड को चार नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिली है।

Four New KV for Uttarakhand in Modi Cabinet meeting

शुक्रवार को PM मोदी कैबिनेट की बैठक में देश में शिक्षा को लेकर कई अहम फैसले किए गए। देश के दूरदराज क्षेत्रों में भी जहां एक ओर आधुनिक, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा वहीं PM मोदी कैबिनेट के इन महत्वपूर्ण फसलों से 5388 नई स्थाई नौकरियों का सृजन भी होगा। कैबिनेट में यह भी फैसला लिया गया कि देश में 28 नए नवोदय विद्यालय भी खोले जाएंगे।

82560 छात्रों को शिक्षा, 5388 स्थाई नौकरियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट के इस फैसले का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में हुए फैसले के बाद 5872 करोड़ की लागत से देश भर में 85 केंद्रीय विद्यालय एवं 28 नवोदय विद्यालय बनाए जाएंगे। इससे 82560 छात्रों को शिक्षा के द्वार खुलेंगे वहीं 5388 स्थाई नौकरियों का भी सृजन किया जाएगा। भारतवर्ष में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट का यह निर्णय नए आयाम स्थापित करेगा।