पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल में कोटद्वार के रहने वाले अनय नेगी को उत्तराखंड की अंदर 16 क्रिकेट टीम के लिए चुना गया है। अनय नेगी के पिता भी पूर्व रणजी क्रिकेटर रह चुके हैं और भाई अभय निजी उत्तराखंड की रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं।
Anay Negi of Garhwal selected in Under 16 cricket team
रणजी क्रिकेटर पिता नरेंद्र नेगी का सपना उसे समय पूरा हो गया जब उनका दूसरा बेटा भी उत्तराखंड अंडर 16 क्रिकेट टीम में चुन लिया गया। अनय का चयन अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम में हुआ है। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार के रहने वाले अनय के पिता नरेंद्र नेगी रणजी क्रिकेटर रह चुके हैं। पिता नरेंद्र नेगी के साथ ही बड़ा भाई अभय नेगी भी उत्तराखंड की रणजी ट्रॉफी टीम का सदस्य है। अनय नेगी, पिता नरेंद्र नेगी के साथ वर्तमान में हरियाणा के सोनीपत में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। नरेंद्र नेगी सोनीपत हरियाणा में खेल निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। पिता नरेंद्र नेगी को उम्मीद है कि बेटा आने रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।
शानदार खिलाड़ी हैं अनय नेगी
इससे पहले उत्तराखंड अंडर 14 टीम के लिए अनय ने शानदार 143 रन बनाए थे। शानदार पारी अंडर 14 टीम के लिए अनय ने राजस्थान के खिलाफ खेली थी। अनय ने इसके साथ ही 17 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट भी लिया था। पिता और बड़े भाई के बाद अब अनय नेगी ने भी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए क्रिकेट टीम में सेलेक्ट होकर परिवार का नाम रोशन किया है। राज्य समीक्षा की ओर से भी समस्त नेगी परिवार को ढेर सारी बधाइयां।