देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा निदेशालय, नानूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में 2024 के हाईस्कूल टॉपर 157 छात्र छात्राओं को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण यात्रा पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के ब्लॉक स्तर पर मेधावी छात्र छात्राओं के लिए शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया है।
CM Dhami starts Bharat Darshan Yatra of 157 children
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेधावी छात्र- छात्राएं भ्रमण कार्यक्रम के दौरान देशवासियों को उत्तराखंड की विशिष्टता से भी परिचित कराएंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मेधावी छात्र छात्राओं के लिए के ब्लॉक स्तर पर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। हाईस्कूल परीक्षा 2024 के कुल 157 विद्यार्थियों के दल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड आज ऐसे निर्णय ले रहा है जो पूरे देश के लिए बेस्ट प्रैक्टिस साबित हो रहे हैं। खुद PM नरेंद्र मोदी ने नौ नवंबर के संबोधन में इन निर्णयों का उल्लेख कर राज्य सरकार को प्रोत्साहित किया है। प्रधानमंत्री ने इसे उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ करार दिया है।