पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिले में यमकेश्वर विधानसभा विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत किनसुर मोटर मार्ग पर ग्राम कोंदा के नजदीक मंगलवार सुबह स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुखद एक्सीडेंट में कार सड़क से बाहर निकल कर गहरी खाई में गिर गई।
Swift car accident on Kinsur motorway Dwarikhal
पौड़ी जिले में यमकेश्वर विधानसभा विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत किनसुर मोटर मार्ग पर ग्राम कोंदा के नजदीक मंगलवार सुबह स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक विनोद सिंह नेगी परिवार के साथ दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे। इस बीच द्वारीखाल में कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर खाई में गिर गई। जिसमें पति-पत्नी व बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को निकाल कर एम्स अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।