उधमसिंह नगर: नगर निगम परिसर में दो पूर्व सैनिकों के साथ मारपीट कर डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया गया। घटना से पूर्व सैनिकों में आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में पूर्व सैनिक संगठन ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Attempt to burn two ex-soldiers pouring diesel on them
नगर निगम में एमएसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पूर्व सैनिक डोर टू डोर कूड़ा प्रबंधन का काम संभालते हैं। मंगलवार को करीब तीन बजे कंपनी के मैनेजर सूबेदार मान सिंह व उपप्रबंधक हर्षवर्धन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उन पर डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया। दोनों ने किसी तरह खुद को उनके चंगुल से बचाया।
पूर्व सैनिक संगठन आक्रोशित, पहुंचे कोतवाली
इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व सैनिक संगठन आक्रोशित हो गया। बुधवार को तमाम पूर्व सैनिक इकठ्ठा होकर पूर्व सेनानी एकता संगठन के अध्यक्ष कै. विक्रम सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं सैनिक संगठन ने मामले में नगर आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।