उत्तराखंड हल्द्वानीUttarakhand civic elections First claim for BJP ticket by Nanhe Kashyap

उत्तराखंड: निकाय चुनाव में BJP टिकट के पहले उम्मीदवार, मेयर पद के लिए नन्हे कश्यप ने ठोकी दावेदारी

ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष नन्हे कश्यप ने भाजपा की सीट पर हल्द्वानी नगर निगम की सीट पर दावेदारी पेश कर दी है। नगर निकाय आरक्षण सूची जारी होने के बाद हल्द्वानी नगर निगम की सीट पर बीजेपी का उम्मीदवार सामने आ गया है।

Uttarakhand civic elections: Uttarakhand civic elections First claim for BJP ticket by Nanhe Kashyap
Image: Uttarakhand civic elections First claim for BJP ticket by Nanhe Kashyap (Source: Social Media)

हल्द्वानी: नगर निकाय आरक्षण सूची जारी होने के बाद हल्द्वानी नगर निगम की सीट पर बीजेपी का उम्मीदवार सामने आ गया है। हल्द्वानी नगर निगम की सीट पर ओबीसी आरक्षण है। ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष नन्हे कश्यप ने बीजेपी से दावेदारी पेश कर दी है।

Uttarakhand civic elections: First claim for BJP ticket by Nanhe Kashyap

हल्द्वानी से बड़ी खबर आ रही है। कल निकाय चुनाव की आरक्षण वार सीटों की सूची जारी होने के बाद आज बीजेपी से पहले दावेदार सामने आ गया है। हल्द्वानी से मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हे कश्यप ने दावेदारी ठोक दी है।

कार्यालय में ली कार्यकर्ताओं की बैठक

नगर निकाय चुनाव के लिए उत्तराखंड शासन ने कल आरक्षण वार सूची जारी की थी। इसके बाद हल्द्वानी नगर निगम की सीट पर बीजेपी का उम्मीदवार सामने आ गया है। हल्द्वानी नगर निगम की सीट पर ओबीसी आरक्षण है। ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष नन्हे कश्यप ने भाजपा की सीट पर हल्द्वानी नगर निगम की सीट पर दावेदारी पेश कर दी है। ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष नन्हे कश्यप ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिसे भी उम्मीदवार घोषित करेगी वह सर्वमान्य होगा लेकिन पार्टी कार्यकर्ता एक जुट रहें।