उत्तराखंड देहरादूनLT result in need of government advocacy in court

UKSSSC: न्यायालय में पैरवी का मोहताज एलटी रिजल्ट, बीएड छात्रों ने लगाई सरकार से गुहार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने लिखित भर्ती परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित की थी। इस परीक्षा में बीएड डिग्री धारी 46 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

UKSSSC LT result: LT result in need of government advocacy in court
Image: LT result in need of government advocacy in court (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से गुहार लगाई है कि न्यायालय में विचाराधीन परीक्षा परिणाम को लेकर सरकार की ओर से ठोस पैरवी हो, ताकि जल्द परिणाम घोषित हो सके।

LT result in need of government advocacy in court

माध्यमिक सहायक अध्यापक (एलटी) की 1,544 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुए करीब चार महीने हो गए, लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं हुआ है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने लिखित भर्ती परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित की थी। इस परीक्षा में बीएड डिग्री धारी 46 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

न्यायालय में हो ठोस पैरवी

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से गुहार लगाई है कि न्यायालय में विचाराधीन परीक्षा परिणाम को लेकर सरकार की ओर से ठोस पैरवी हो, ताकि जल्द परिणाम घोषित हो सके। अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग ने परीक्षा परिणाम तैयार कर न्यायालय के निर्देश पर रोक रखा है। छात्रों का यह भी आरोप है कि न्यायालय में सरकार की ओर से ठोस पैरवी नहीं होने से परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है।