उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालAman Semalty from Garhwal gets 1 Cr scholarship

गढ़वाल का अमन सेमल्टी बार्सिलोना में पढ़ेगा, मिली एक करोड़ की स्कॉलरशिप.. बधाई दीजिए

अमन सेमल्टी वर्ल्ड रैंकिंग में 21 वें स्थान पर प्रतिष्ठित संस्थान की ओर से 1 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति के लिए चयनित हुए हैं। यह छात्रवृत्ति उन्हें शैक्षिक प्रोफाइल शोध के प्रति रुचि और समाज को लेकर सकारात्मक सोच के आधार पर मिलेगी।

Aman Semalty from Garhwal: Aman Semalty from Garhwal gets 1 Cr scholarship
Image: Aman Semalty from Garhwal gets 1 Cr scholarship (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल के छात्र अमन सेमल्टी का चयन स्पेन के "ESADE बिजनेस स्कूल बार्सिलोना" में एक करोड रुपए की स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। इस स्कॉलरशिप से अमन को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का शानदार अवसर मिलेगा। अमन की इस विशेष उपलब्धी पर उसके परिजन और उनके शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Aman Semalty from Garhwal gets 1 Cr scholarship

अमन सेमल्टी टिहरी जनपद के रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल के चौरास मे इंटरमीडिएट का छात्र है. अमन का चयन स्पेन के प्रतिष्ठित ESADE बिजनेस स्कूल बार्सिलोना के लिए हुआ है। अब अमन वहां पर 4 साल के लिए बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) करेंगे। अमन वर्ल्ड रैंकिंग में 21 वें स्थान पर प्रतिष्ठित संस्थान की ओर से एक करोड रुपए की छात्रवृत्ति के लिए भी चयनित हुए हैं। अमन 3 सितंबर को बिजनेस स्कूल बार्सिलोना में प्रवेश लेंगें। ये छात्रवृत्ति उनको उन्हें शैक्षिक प्रोफाइल शोध के प्रति रुचि और समाज को लेकर सकारात्मक सोच के आधार दी जा रही है।

इटली और अमेरिका से भी मिला है प्रस्ताव

अमन को इटली की यूनिवर्सिटी बोकोनी में विश्व रैंकिंग में 9 वें स्थान पर बैचलर ऑफ़ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम में और अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी के न्यू यॉर्क एट बफेलो में प्रवेश करने के लिए प्रस्ताव मिला है. लेकिन अमन ने ESADE बिजनेस स्कूल बार्सिलोना को चुना है। अमन ने 2023 दिसंबर में अमेरिका के कॉलेज बोर्ड संस्था की ओर से आयोजित स्कालिसिटक अससमेंट टेस्ट भी प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण किया था।

IIT रुड़की के प्रो. के दिशा निर्देशन में भी किए प्रोजेक्ट

अमन के पिता अजय सेमल्टी एक डॉक्टर हैं और उनकी माता मोना सेमल्टी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल विभाग में फैकल्टी पद पर कार्यरत हैं। अमन ने छठवीं कक्षा की पढ़ाई कान्वेंट स्कूल से की, उसके बाद 7वीं और 8वीं कक्षा की पढ़ाई सेम्फोर्ड स्कूल से पूरी की। अमन ने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही अनुसंधान के माध्यम से टूथथब्रश सैनिटाइजिंग डिवाइस विकसित किया और हाल ही में उनके डिजाइन का पेटेंट कराया गया। इसके अलावा अमन सेमल्टी ने 9वीं कक्षा की ग्रीष्मकालीन अवकाश में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर राजन अग्रवाल के दिशा निर्देशन में भी कई प्रोजेक्ट पर कार्य किया था।

स्पेशल साइंस फैलोशिप

अमन ने स्पेशल साइंस फैलोशिप (SSF) के तहत विभिन्न सामुदायिक और पर्यावरणीय परियोजनाओं का नेतृत्व भी किया। अमन ने साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टूडेंट के साथ होने वाली परीक्षा पर चर्चा के प्रसिद्ध कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय ने स्वच्छ भारत एवं वेस्ट टू वेल्थ अभियान के तहत अमन का चयन स्वच्छता सारथी के तौर पर भी किया था, जिसमें अमन उत्तराखंड से चुने गए एकमात्र छात्र थे। इसके अलावा अमन ने श्रीनगर के चौरास क्षेत्र के सभी सैलूनो में स्वनिर्मित ब्लेड बिन्स बांटे ताकि लोग ब्लेड को खुले में ना डालें.