हल्द्वानी: शहर में हुए दर्दनाक हादसे के चलते परिवार में कोहराम मच गया, यहां छड़ायल सुयाल इलाके की बाजार में एक मासूम को अपनी मां से हाथ छुड़ाना भारी पड़ गया। वह सड़क पर दौड़ा और ई-रिक्शा की चपेट में आकर घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
Tragic Death due to being hit by an e-rickshaw
पुलिस ने अनुसार, छड़ायल सुयाल स्थित शिवधाम कॉलोनी के रहने वाले प्रकाश पांडे का चार वर्षीय बेटा रुद्राक्ष अपनी मां के साथ बाजार गया था। गैस गोदाम रोड पर हाथ छूटने के बाद वह मां से थोड़ा दूर हो गया। इसके बाद वह दौड़कर सड़क पार करने लगा। मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे ई-रिक्शा के सामने आ गया। उसे बचाने की कोशिश में चालक ने ई-रिक्शा मोड़ा तो वह पलट गया।
दुर्भाग्य से इस बीच बच्चा भी उसी ओर भागा जिधर ई-रिक्शा पलटा। इससे रुद्राक्ष ई रिक्शा के नीचे आ गया। किसी तरह उसे निकालकर निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एसओ ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।