उत्तराखंड रुड़कीBike and scooty crushed while trying to overtake

उत्तराखंड: ओवरटेक के चक्कर में बाइक और स्कूटी को कुचला, फिर रोडवेज छोड़ कर भाग गया ड्राईवर

उत्तराखंड में रोडवेज ने ओवरटेक करते हुए बाइक और स्कूटी सवारों को कुचला दिया, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

Uttarakhand Roadways: Bike and scooty crushed while trying to overtake
Image: Bike and scooty crushed while trying to overtake (Source: Social Media)

रुड़की: आज सुबह हरिद्वार से रुड़की आ रही ऋषिकेश डिपो की बस ने दो बाइक सवार और एक स्कूटी सवार को कुचल दिया। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप घायल है।

Uttarakhand Roadways Driver Hits and Run

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह ऋषिकेश डिपो की एक बस हरिद्वार से रुड़की आ रही थी। जैसे ही बस रुड़की लक्सर हाईवे पर नगला इमरती से आगे एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची आगे चल रही एक बस को गलत साइड से ओवरटेक करने लगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान जैसे ही बस ने ओवरटेक किया तो सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आकर तीनों वाहन दूर तक घिसटते चले गए। बताया जा रहा है कि चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।