रुड़की: आज सुबह हरिद्वार से रुड़की आ रही ऋषिकेश डिपो की बस ने दो बाइक सवार और एक स्कूटी सवार को कुचल दिया। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप घायल है।
Uttarakhand Roadways Driver Hits and Run
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह ऋषिकेश डिपो की एक बस हरिद्वार से रुड़की आ रही थी। जैसे ही बस रुड़की लक्सर हाईवे पर नगला इमरती से आगे एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची आगे चल रही एक बस को गलत साइड से ओवरटेक करने लगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान जैसे ही बस ने ओवरटेक किया तो सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आकर तीनों वाहन दूर तक घिसटते चले गए। बताया जा रहा है कि चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।