उत्तराखंड हरिद्वारraid exposed fraud with ration of the poor

उत्तराखंड में गरीबों के राशन पर हो रहा खेल, गोदाम में पड़ी रेड तो सामने आई बड़ी गड़बड़ी

हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र के निर्देश पर राजकीय अनाज गोदाम में छापेमारी हुई, निरीक्षण में 197 कट्टे गेहूं कम और 3736 कट्टे चावल अधिक मिले।

Grain warehouse scam: raid exposed fraud with ration of the poor
Image: raid exposed fraud with ration of the poor (Source: Social Media)

हरिद्वार: डीएम कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए खाद्यान्न की उपलब्धता और वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज्वालापुर स्थित राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजिका और भौतिक स्टॉक के बीच भारी विसंगतियां पाई गईं। निरीक्षण में 197 कट्टे गेहूं कम और 3736 कट्टे चावल अधिक मिले।

raid exposed fraud with ration of the poor

इस मामले में पूछने पर मौके पर उपस्थित वरिष्ठ विपणन निरीक्षक प्रशांत मैथानी और राहुल भट्ट कोई स्पष्ट और संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं का विवरण तैयार कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की गई है।
जिलाधिकारी ने इस गड़बड़ी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय अनाज गोदामों का संचालन गरीब और जरूरतमंद वर्गों के लिए खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जाता है। ऐसी किसी भी लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान कर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।