उत्तराखंड देहरादूनAnshika committed suicide due to stress of failing in UPSC

देहरादून: UPSC में फेल हुई तो टूट गई अंशिका, बहन को किया आखिरी मेसेज.. बाय मैं जा रही हूं

घटना के दिन युवती सुबह चार बजे से सबसे पहले उठ गई थी। उठने के बाद अपने लिए चाय बनाई और आधी कप ही चाय पी थी। उसी दौरान उसने अपनी चचेरी बहन को मैसेज किया ”ओके बाय मैं जा रही हूं, लव यू बाय” और बाद में खुदकुशी कर दी।

student committed suicide: Anshika committed suicide due to stress of failing in UPSC
Image: Anshika committed suicide due to stress of failing in UPSC (Source: Social Media)

देहरादून: यूपीएससी में असफलता मिलने के बाद मानसिक तनाव के चलते प्रेमनगर की 23 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपनी चचेरी बहन को एक संदेश भेजा जिसमें लिखा था, "ओके बाय, मैं जा रही हूं, लव यू बाय।"

Anshika committed suicide due to stress of failing in UPSC

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह प्रेमनगर थाना क्षेत्र विंग-2 में रहने वाली एक 23 साल कि लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के दिन युवती सुबह चार बजे से घरवालों में सबसे पहले उठ गई थी। युवती ने उठने के बाद अपने लिए चाय बनाई और आधी कप ही पी थी। उसी दौरान उसने अपनी चचेरी बहन को मैसेज किया ”ओके बाय मैं जा रही हूं, लव यू बाय” और बाद में खुदकुशी कर दी। सुबह जब उसके घरवाले उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गए तो देखा कि वह पंखे से लटकी हुई थी। उसके बाद घरवालों ने उसे जल्दबाजी में पंखे से नीचे उतारा, घर में रोने-चीखने की आवाज सुनकर उनके पडोसी भी घर में आ गए. वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

प्राप्त सूचना के तुरंत बाद प्रेमनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब युवती बिस्तर पर बेसुध पड़ी हुई थी। इसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

तनाव में थी अंशिका

मृतका के परिजनों ने मृतका का नाम अंशिका बताया है, उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी अंशिका ने सुबह करीब चार बजे चुन्नी के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि अंशिका दिल्ली में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। यूपीएससी की परीक्षा में असफलता के कारण वह कुछ समय से तनाव में थी और उसका इलाज भी चल रहा था। इसी वजह से वह इन दिनों प्रेमनगर में स्थित घर पर ही रह रही थी।
मृतका का भाई दुबई में जॉब करता है, और परिवार वाले उसके लौटने का इंतजार कर रहे हैं। इसके पश्चात अंशिका के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, युवती की मृत्यु से उसके परिजनों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है।