उत्तराखंड देहरादून38th National Games Anurag Saini Selected in Artistic Yoga

38वें राष्ट्रीय खेल: आर्टिस्टिक योग में चुनौती पेश करेंगे SGRR युनिवर्सिटी के अनुराग सैनी

आर्टिस्टिक योग में 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड की चुनौती SGRR के अनुराग सैनी पेश करेंगे, देहरादून की SGRR युनिवर्सिटी में योगिक साइंस के छात्र अनुराग का राष्ट्रीय स्तर पर चयन आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष वर्ग के लिये हुआ है।

38th National Games: 38th National Games Anurag Saini Selected in Artistic Yoga
Image: 38th National Games Anurag Saini Selected in Artistic Yoga (Source: Social Media)

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योगिक साइंस एण्ड नेचुरोपैथी के छात्र अनुराग का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। उत्तराखण्ड राज्य में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों हेतु उत्तराखण्ड राज्य की योगासन टीम की चयन प्रक्रिया का आयोजन दिनाँक 12 व 13 जनवरी 2025 को हल्द्वानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।

38th National Games: Anurag Saini Selected in Artistic Yoga

राज्य के लगभग सभी जिलों से आये हुये प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अनुराग के चयन पर एसजीअरआरयू के प्रेसीडेंट महंत देवेन्द्र दास महाराज, प्रो वाइस चांसलर डॉ कुमुद सकलानी ने उन्हें बधाई दीं हैं। चयन प्रक्रिया में दो इवेंट्स ट्रेडिशनल महिला वर्ग और आर्टिस्टिक सिंगल महिला व पुरूष वर्ग के लिये एक-एक प्रतिभागी का चयन किया गया। जिसमें देहरादून जिले के अनुराग सैनी का चयन आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष वर्ग के लिये हुआ है। महिला वर्ग में शुभांशी अग्रवाल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। ये दोंनो ही प्रतिभागी श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संकाय के विद्यार्थी हैं।