उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Update 18 January 2025

Uttarakhand Weather: बर्फबारी से हाईवे बंद बिजली घुल, आज फिर इन 5 जिलों में बारिश के आसार

बर्फबारी से बाधित गंगोत्री हाईवे को बीआरओ ने बहुत मुश्किल से खोला. बारिश और बर्फबारी के चलते भटवाड़ी से गंगोत्री तक कई घण्टों तक बिजली गुल रही.

Uttarakhand Weather Update: Uttarakhand Weather Update 18 January 2025
Image: Uttarakhand Weather Update 18 January 2025 (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फबारी से सराबोर रखे हैं. बर्फ़बारी और बारिश के बाद बीते शुक्रवार को चटख धूप खिली रही. वहीं राज्य के कुछ मैदानी जिलों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग उत्तराखंड में फिर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है.

Uttarakhand Weather Update 18 January 2025

बीते दिनों में उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फ़बारी हुई, जिस कारण कहीं जगहों पर लोगों को बहुत परेशानिया हो रही हैं. वहीं बारिश और बर्फ़बारी के मौसम काफी ठंडा हो गया है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कुछ स्थानों में सड़कों पर बर्फ जमने के कारण लोगों के लिए आवाजाही मुश्किल हो गई है. केदारपुरी में लगभग 3 फीट से ज्यादा बर्फ जमी हुई है. बर्फबारी से बाधित गंगोत्री हाईवे को बीआरओ ने बहुत मुश्किल से खोला. बारिश और बर्फबारी के चलते भटवाड़ी से गंगोत्री तक कई घण्टों तक बिजली गुल रही. इसके अलावा औली, हेमकुंड साहिब, चकराता, धनोल्टी, सुरकंडा, पंचाचुली और मुनस्यारी समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते बिजली गुल हो गई है. साथ ही मुख्य मार्ग भी बाधित हो गए हैं.

मौसम का पूर्वानुमान

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार यानि आज उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. इनके अलावा प्रदेश के बाकि शेष जिलों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. आज प्रदेश में ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने के आसार हैं. राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहने का अनुमान है. देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

तापमान की स्थिति

शुक्रवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.