उत्तराखंड नैनीतालFear of looteri dulhan among the youth

उत्तराखंड: युवाओं में लुटेरी दुल्हन का खौफ, अब तक 15 से अधिक लड़कों को कर चुकी है कंगाल

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से तो इन दिनों ऐसे मामलों में युवाओं के खातों से करीब दस लाख से अधिक रुपये की ठगी हो चुकी है। ये महिलाऐं कुमाऊं के जिलों से अब तक 15 से अधिक लड़कों के साथ इस प्रकार से ठगी कर चुकी हैं.

female cyber criminals: Fear of looteri dulhan among the youth
Image: Fear of looteri dulhan among the youth (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में इन दिनों लुटेरी दुल्हन ने युवावों के जीवन में आतंक मचा रखा है. ये महिलाऐं लड़कों को शादी का झांसा देकर अलग-अलग तरीकों से उनसे पैसे लूट रही हैं. पैसे मिलने के बाद वे औरतें गायब हो रही हैं. राज्य के कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों से मिलाकर अब तक 15 से ऐसे अधिक मामले आ चुके हैं। ये साइबर अपराधी महिलाऐं इन लड़कों से लाखों रूपये लूट चुकी हैं.

Fear of looteri dulhan among the youth

राज्य में साइबर पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन दिनों इस प्रकार की धोखाधड़ी का एक नया चलन देखने को मिल रहा है। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक, कई युवा अपने जीवनसाथी की खोज में ऑनलाइन साइटों की तलाश कर रहे हैं। ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से धोखेबाज महिलाएं युवाओं को फंसाकर उनके बैंक खातों को खाली कर रही हैं।

महिला साइबर अपराधी

महिला साइबर अपराधियों द्वारा युवाओं को फंसाने के लिए ऐसे विभिन्न ऑनलाइन ऐप्स या लिंक का उपयोग किया जाता है, जैसा कि साइबर पुलिस ने बताया है। ये महिलाएं लड़कों से कुछ दिनों तक बातचीत करने के बाद शादी का झांसा देती हैं और उसके बाद उनसे नजदीकियां बढ़ाकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर लेती हैं। इसके बाद, वे उनके खातों को खाली कर देती हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से तो इन दिनों ऐसे मामलों में युवाओं के खातों से करीब दस लाख से अधिक रुपये की ठगी हो चुकी है। ये महिलाऐं कुमाऊं मंडल के जिलों से अब तक 15 से अधिक लड़कों के साथ इस प्रकार से ठगी कर चुकी हैं.

इन तरीकों से ठग रही लुटेरी दुल्हन

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र निवासी एक युवक जो एक निजी कंपनी में जॉब करता है। उसने करीब 15 से 20 दिन पहले ही एक ऑनलाइन मैरिज साइट के थ्रू एक महिला से बातचीत शुरू की. उस महिला ने युवक से शादी करने और उसकी जीवनसाथी बनने का वादा किया, उसके बाद युवक से उसने डेढ़ लाख से अधिक की ठगी कर ली। रुद्रपुर साइबर थाना क्षेत्र में भी रुद्रपुर निवासी युवक की महिला मित्र से दोस्ती हुई। महिला ने युवक को एक ऑनलाइन एप डाउन लोड उसके थ्रू निवेश करने का झांसा दिया. उसके कहने पर युवक ने 2 लाख रूपये इन्वेस्ट कर दिए. इन्वेस्ट करने के बाद महिला भी गायब हुई और पैसे भी वापस नहीं मिल पाए.
इसी तरह से एक महिला ने ऑनलाइन एप्प के द्वारा अल्मोड़ा निवासी एक युवक को शादी करने का वादा किया. उसके बाद युवक से 50 हजार रूपये ठग लिए. इसी प्रकार एक युवक के साथ एक महिला महिला ने 10 दिन बात करने के बाद उसके साथ ठगी कर ली. इसके अलवा करीब 4 महीने पहले एक महिला ने हल्द्वानी के एक किराने की दुकान चलाने वाले युवक को शादी का झांसा देकर उससे लाखों रुपये ठगे। उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से इस प्रकार के फ्रॉड मामलों से सावधान रहने की अपील की है।