उत्तराखंड अल्मोड़ाIsha Pant and Tripti Bhatt top IPS Training

अल्मोड़ा की दो IPS बेटियों ने देश में किया टॉप, एक की जिंदगी पर बन चुकी है बॉलीवुड फिल्म

उत्तराखंड की दो बेटियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में मिड कैरियर ट्रेनिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। इस अकादमी में प्रशिक्षण के लिए विभिन्न राज्यों से लगभग 101 आईपीएस अधिकारी शामिल हुए थे।

IPS Isha Pant: Isha Pant and Tripti Bhatt top IPS Training
Image: Isha Pant and Tripti Bhatt top IPS Training (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की आईपीएस अधिकारी बेटियों तृप्ति भट्ट और ईशा पंत ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का मान बढाया है, दोनों ने इंट्रा-आईएएस ट्रेनिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 2 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक मिड कैरियर ट्रेनिंग कार्यक्रम का तीसरा चरण आयोजित किया गया।

Isha Pant and Tripti Bhatt top IPS Training

प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग राज्यों से 101 आईपीएस अधिकारी शामिल हुए। ट्रेनिंग के दौरान इन आईपीएस अधिकारियों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर अंक प्रदान किए गए। इस ट्रेनिंग में उत्तराखंड की आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट और ईशा पंत ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रिय स्तर पर पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

उत्तराखंड की दोनों बेटियों ने किया टॉप

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में देशभर के आईपीएस अधिकारियों में उत्तराखंड की दो IPS अधिकारियों ने सबसे ज्यादा अंक हासिल कर राष्ट्रिय स्तर पर पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। इनमें से IPS अधिकारी ईशा पंत ने 100 में से 85.4 अंक पाकर देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं तृप्ति भट्ट ने 82.5 अंक प्राप्त कर राष्ट्रिय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया।

ईशा पंत पर बन चुकी है फिल्म

आईपीएस अधिकारी ईशा पंत के पिता भागवत पंत उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। लेकिन उनका परिवार मध्य प्रदेश में बस गया था। ईशा पंत कर्नाटक कैडर की IPS अधिकारी हैं। फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय (IB) में एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति में है। ईशा पंत जीवन शैली पर बॉलीवुड में मूवी भी बनाई गई है, जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ईशा पंत का किरदार निभाया था।

अल्मोड़े से हैं दोनों बेटियां

तृप्ति भट्ट उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं और 2013 बैच की आईपीएस अफसर हैं। तृप्ति भट्ट अल्मोड़ा जिले की मूल निवासी हैं और वहीं पली-बढ़ी हैं। वर्तमान में, वे उत्तराखंड में 40वीं वाहिनी पीएसी की कमांडेंट के रूप में कार्यरत हैं। तृप्ति भट्ट ने यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने से पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सहित 16 सरकारी नौकरी के प्रस्तावों को ठुकराया था।