उत्तराखंड हरिद्वारharassed by bank manager farmer consumed poison

उत्तराखंड: बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से तंग किसान ने जहर खाकर दी जान, तीन लोगों पर मुकदमा

बैंक मैनेजर और दो कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान ने जहर खाकर दी जान, किसान किश्त नहीं दे पा रहा था। पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

farmer death in Uttarakhand: harassed by bank manager farmer consumed poison
Image: harassed by bank manager farmer consumed poison (Source: Social Media)

हरिद्वार: बैंक मैनेजर और कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृत्यु से पूर्व किसान ने जहर खाने के लिए बैंक मैनेजर और दो कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया था। किसान का मृत्यु से पूर्व कहना था कि ऋण वसूली के लिए बैंक मैनेजर और दो कर्मचारी उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे।

harassed by bank manager farmer consumed poison

पुलिस ने मामले में आरोपी मैनेजर और दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झबरेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सुसाडी गांव निवासी सुनील दत्त ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके परिजन सुधीर कुमार ने यूनियन बैंक की शाखा से ऋण लिया था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वजह से ऋण नहीं चुका पा रहा था।

लोगों ने जमकर कर दिया हंगामा

बैंक मैनेजर और दो कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान ने जहर खाकर दी जान, तो लोगों ने जमकर विरोध दर्ज किया। लोगों ने तीनों पर व्यक्ति को हद से ज्यादा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।