उत्तराखंड उत्तरकाशीThree consecutive earthquakes in Uttarkashi

उत्तरकाशी में भूकंप के लगातार तीन झटकों से दहशत, दयारा बुग्याल के वन क्षेत्र में था केंद्र

उत्तरकाशी में आज सुबह 7:41 AM से 10:59 AM के बीच भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किये गए, रिक्टर पर अधिकतम 3.5 मापी गई तीव्रता, राहत और बचाव दलों को सतर्क रहने का निर्देश

earthquakes in Uttarkashi: Three consecutive earthquakes in Uttarkashi
Image: Three consecutive earthquakes in Uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: आज सुबह से भूकंप के तीन झटके जनपद उत्तरकाशी में महसूस किए गए हैं। पहला काफी तेज झटका सुबह 7:42 बजे आया, जिससे लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में ही अलग-अलग स्थानों पर था। स्थानीय प्रशासन द्वारा भूकंप से होने वाले संभावित नुकसान की जांच की जा रही है, वहीं स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

Three consecutive earthquakes in Uttarkashi

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तरकाशी क्षेत्र भूकंप के लिए संवेदनशील माना जाता है, इसलिए यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। आज शुक्रवार सुबह 7:41 बजे उत्तरकाशी में भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। इस झटके की तीव्रता 2.7 थी। इस झटके का केंद्र उत्तरकाशी में तिलोथ क्षेत्र के पास था।

दयारा बुग्याल का वन क्षेत्र भी रहा केंद्र

इस झटके के महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर आए। उसके बाद सुबह 8:19 पर उत्तरकाशी में भूकम्प का झटका महसूस किया गया। इस झटके की तीव्रता 3.5 मापी गई। इस झटके का केंद्र तहसील भटवाड़ी के दयारा बुग्याल के वन क्षेत्र में था। इन दोनों झटकों के आने के बाद सुबह 10:59 बजे एक और झटका महसूस हुआ जो कि हल्का झटका था। उत्तरकाशी में महसूस होने वाले भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। सुबह से लगातार भूकंप के झटकों के महसूस होने के कारण लोगों में खौफ बढ़ गया।

बचाव और राहत दल तैयार

प्रशासन द्वारा उत्तरकाशी जनपद में भूकंप की स्थिति की निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने जिले में राहत और बचाव दलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। जिले में भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान या जनहानि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन लगातार महसूस हो रहे भूकंप के झटकों से लोग काफी भयभीत हो हैं। स्थानीय अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को अफवाहों से दूर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है।