देहरादून: असम राइफल्स में वारंट अफसर के पद पर तैनात उत्तराखंड के एक जवान मणिपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं। बीते 28 जनवरी की सुबह हार्ट अटैक के कारण उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया। वहां से हरिद्वार के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Phool Singh of Dehradun martyred in Manipur
देहरादून के इंदिरानगर स्थित कॉलोनी, बसंत विहार 33 के निवासी, 55 वर्षीय फूल चन्द यादव बीते मंगलवार की सुबह शहीद हुए हैं. फूलचंद 11 दिसंबर 1990 को असम राइफल्स में भर्ती हुए थे। उनकी सेवा के 34 वर्ष, एक महीना होने के बाद ही वे शहीद हो गए। वर्तमान में वे वारंट अफसर मणिपुर में तैनात थे। सेना के जन संपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 28 जनवरी की सुबह जवान फूल सिंह को हार्ट अटैक पड़ने के कारण उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई।
हरिद्वार घाट पर दी गई आखिरी सलामी
मणिपुर में कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार 30 जनवरी की सुबह शहीद फूल सिंह के पार्थिव शरीर को देहरादून, इंदिरानगर स्थित कॉलोनी, बसंत विहार 33 में उनके आवास पर लाया गया. उसके पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी कमलेश यादव, बेटी शीतल यादव और बेटा शिवम यादव की रो-रोकर बुरा हो गया। परिजनों द्वारा उनके अंतिम दर्शन के बाद फूलचंद यादव के पार्थिव शरीर को हरिद्वार घाट पर ले जाया गया। हरिद्वार घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनको आखिरी सलामी दी गई।