देहरादून: राजधानी देहरादून में पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर ने एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। हैरान करने वाली बात ये है कि जब पुलिसकर्मी खुद ही ऐसे अपराधों में लिप्त पाए जाते हैं, तो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की सुनिश्चितता कौन करेगा। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 पुलिसकर्मियों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Policemen cheated property dealer of lakhs of rupees
देहरादून में एक प्रॉपर्टी डीलर वादी यशपाल सिंह असवाल ने उसके साथ हुए धोखे की शिकायत थाने में दर्ज करवाई। डीलर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी मुलाकात चमोली जनपद के निवासी कुंदन नेगी से हुई. कुंदन नेगी ने उसे बताया था कि उसके जानकार राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास लगभग 20,000 डॉलर हैं, जिन्हें वे कम दाम पर बदलवाना चाहते हैं। इसके बाद पीड़ित ने उन लोगों से आठ लाख रुपये में डॉलर बदलवाने का सौदा तय किया।
पुलिस कर्मियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की
इसी सिलसिले में पीड़ित बीते 31 जनवरी 2025 को 7.5 लाख रुपये लेकर बालाजी मंदिर झाझरा के निकट उन लोगों द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचे. जहां उन्हें डॉलर के सौदे के लिए राजकुमार चौहान, राजेश रावत, राजेश चौहान, और हसीन (उर्फ अन्ना) नाम के चार लोग मिले। उसी दौरान वहां दो अन्य लोग भी पहुंचे, जिनमें से एक व्यक्ति पुलिस वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में था। उन लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और डीलर के साथ मारपीट की, उसके बाद डीलर को धमकाया उससे पैसों का बैग भी छीन लिया. जिसमें से उन्होंने ढाई लाख रूपये निकालकर डीलर को दिए. उसके बाद उसके साथ मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया।
3 पुलिसकर्मी सहित 7 गिरफ्तार
SSP देहरादून ने पीड़ित डीलर द्वारा प्रस्तुत तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई शुरू की, और थाना प्रेमनगर में एक पुलिस टीम का गठन की गई. टीम ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज तथा सर्विलांस डेटा का विश्लेषण कर मामले का खुलासा किया गया। इस प्रक्रिया में तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया, और उनसे लूट की राशि बरामद की गई। बरामद की गई राशि में 2.30 लाख रुपये नकद और 500 डॉलर (100 डॉलर के 5 नोट) शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में दो और आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश अभी भी जारी है।
आरोपियों की पहचान
45 वर्षीय कुंदन सिंह नेगी, निवासी सुतौ, थाना नंदा नगर, चमोली
59 वर्षीय राजेश कुमार चौहान, निवासी कांडा, तहसील अरहाल, रोहड़ू, शिमला
40 वर्षीय राजेश रावत, निवासी माकुड़ी, पोस्ट टिकोची, मोरी, उत्तरकाशी
35 वर्षीय राजकुमार, निवासी जोटाड़ी, पोस्ट टीकोची, मोरी, उत्तरकाशी
43 वर्षीय इकरार, निवासी नैहनपुर, लक्सर, हरिद्वार, तैनात थाना प्रेमनगर, देहरादून
32 वर्षीय सालम, निवासी डोबरी, थाना सहसपुर, देहरादून, तैनात IRB-II झाझरा, प्रेमनगर, देहरादून
34 वर्षीय अब्दुल रहमान, निवासी जलालपुर, रुड़की, हरिद्वार, तैनात IRB-II झाझरा, प्रेमनगर, देहरादून