उत्तराखंड चम्पावतNephew shot uncle in land dispute

Uttarakhand News: जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई. 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर, तीन जीवित कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है।

Nephew shot uncle: Nephew shot uncle in land dispute
Image: Nephew shot uncle in land dispute (Source: Social Media)

चम्पावत: जमीनी विवाद में चाचा को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर भी बरामद कर लिया है।

Nephew shot uncle in land dispute

आरोपी महेंद्र तड़ागी की चाची किरन तड़ागी ने चार जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पति दिनेश सिंह तड़ागी और अमित सिंह तड़ागी आंगन में खड़े थे, तभी महेंद्र सिंह, जो राजेंद्र सिंह तड़ागी का पुत्र है और भैरवा वार्ड, चंपावत का निवासी है, अपने बेटे अर्पित राय तड़ागी के साथ वहां पहुंचे। महेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उनके पति पर गोली चला दी। वर्तमान में उनके पति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह तड़ागी और उसके बेटे के खिलाफ पहले भी फायरिंग के मामले दर्ज हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली चंपावत ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर

पुलिस टीम ने कोतवाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में आरोपी महेन्द्र सिंह तड़ागी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई. 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर, तीन जीवित कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का शस्त्र लाइसेंस जनपद नैनीताल से जारी किया गया था। दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, और घटना के दिन भी इसी मुद्दे पर उनके बीच झगड़ा हुआ था।