उधमसिंह नगर: सितारगंज के एक परिवार के लोग प्रयागराज कुंभ के मेले में गए हुए थे. यहां चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर करीब 23 लाख रुपए के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
Cash and jewellery worth lakhs stolen in Sitarganj
सितारगंज नगर के वार्ड नंबर 10, बिजली कॉलोनी के निवासी संदीप बुधानी, पुत्र ईश्वरी दत्त ने पुलिस को एक तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि लगभग 15 दिनों से उनके घर में रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा था। 7 फरवरी को जब रंगाई-पुताई करने वाले काम पर नहीं आए, तो उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हल्द्वानी जाने का निर्णय लिया। अस्पताल में समय लगने के कारण वे रात को शक्तिफार्म में रुक गए।
मजदूरों ने दी जानकारी
उसके अगली सुबह यानि 8 फरवरी को उसके घर में काम करने वाले मजदूर जब वहां पहुंचे. मजदूरों ने उनके घर के ताले टूटे देखे, तो इसकी सूचना उसके पिता को दी. उसके पिता उस समय परिवार के अन्य लोगों के प्रयागराज कुंभ जा रखे थे। उसके बाद वे लोग शक्तिफार्म से जल्दी-जल्दी घर पहुंचे. घर पहुंचकर उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे और कमरों में रखी अलमारी के ताले टूटे हुए थे। उनके पूरे घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
जब उन्होंने अपनी अलमारी चेक की तो देखा कि अलमारी से करीब आठ लाख रुपए कैश, और करीब 15 लाख रुपए के जेवरात भी चोर चुराकर लेकर गए हैं। पीड़ित संदीप बुधानी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. उसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चोरी हुए सामान का मुआयना किया।