उत्तराखंड उधमसिंह नगरAditya Negi of Kashipur won gold in modern pentathlon

National Games: आदित्य नेगी ने पेंटाथलॉन में दिलाया 15वां गोल्ड, उत्तराखंड ने 2 दिन में झटके 9 पदक

मॉडर्न पेंटाथलॉन में व्यक्तिगत इवेंट के अंतर्गत काशीपुर के प्रताप नगर निवासी आदित्य नेगी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। आदित्य नेगी ने 16 घंटे 1 मिनट और 31 सेकंड में स्विमिंग, रेसिंग और लेजर गन का इवेंट पूरा किया।

Uttarakhand won 15 Gold: Aditya Negi of Kashipur won gold in modern pentathlon
Image: Aditya Negi of Kashipur won gold in modern pentathlon (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: 38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के आदित्य नेगी ने मॉडर्न पैंटाथैलॉन की व्यक्तिगत वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उत्तराखंड ने मॉडर्न पैंटाथैलॉन के टीम इवेंट में भी रजत पदक प्राप्त किया है। उत्तराखंड पिछले दो दिनों में मॉडर्न पैंटाथैलॉन में 6 स्वर्ण एक रजत पदक और दो कांस्य पदक हासिल कर चुका है।

Aditya Negi of Kashipur won gold in modern pentathlon

38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का स्वर्णिम अभियान जारी है। काशीपुर के आदित्य नेगी ने पेंटाथलॉन की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड के कुल गोल्ड की संख्या 15 पहुंचा दी। मॉडर्न पेंटाथलॉन में उत्तराखंड को आज टीम इवेंट में भी रजत पदक हासिल हुआ है। मॉडर्न पेंटाथलॉन में उत्तराखंड के खिलाड़ी अब तक दो दिनों में 6 स्वर्ण एक रजत पदक और दो कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं।

काशीपुर के आदित्य नेगी ने जीता गोल्ड

मॉडर्न पेंटाथलॉन में व्यक्तिगत इवेंट के अंतर्गत काशीपुर के प्रताप नगर निवासी आदित्य नेगी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। आदित्य नेगी ने 16 घंटे 1 मिनट और 31 सेकंड में स्विमिंग, रेसिंग और लेजर गन का इवेंट पूरा किया। दूसरा स्थान हरियाणा के बसंत तोमर को मिला जबकि महाराष्ट्र के मयंक को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। टीम इवेंट में हरियाणा के एथलीट्स में स्वर्ण पदक जीता जबकि उत्तराखंड के आदित्य नेगी ऋषभ मंगवाल और कारण नेगी की टीम ने 51 मिनट 27.4 3 सेकंड का समय निकालकर उत्तराखंड को दूसरा स्थान दिलाया। टीम इवेंट में गोवा को तीसरा स्थान मिला। उत्तराखंड के कुल 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 38 वे राष्ट्रीय खेलों में कुल 67 पदक हो गए हैं।