उत्तराखंड देहरादूनUKSSSC Recruitment on 124 posts of Van Daroga

UKSSSC: उत्तराखंड के कई विभागों में 365 भर्तियां, वन दरोगा के 124 पद शामिल.. ऐसे कीजिये आवेदन

31 जनवरी को UKSSSC द्वारा सहायक कृषि अधिकारी समेत कई पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें वन दारोगा पद के सामने शून्य अंकित किया गया था, अब इसमें वन दरोगा के 124 पद भी जोड़ दिए गए हैं..

Recruitment for 365 posts: UKSSSC Recruitment on 124 posts of Van Daroga
Image: UKSSSC Recruitment on 124 posts of Van Daroga (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में वन दरोगा के 124 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन आया है, उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 31 जनवरी को जारी हुए सहायक कृषि अधिकारी समेत विभिन्न पदों में वन दरोगा के 124 पद भी जोड़ दिए हैं। 31 जनवरी को जारी हुई यूकेएसएसएससी के नोटिफिकेशन में अब पदों की कुल संख्या बढ़कर 365 हो गई है।

UKSSSC Recruitment on 124 posts of Van Daroga

दरअसल, राज्य अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा 31 जनवरी 2025 को सहायक कृषि अधिकारी समेत कई पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें वन दारोगा पद के सामने शून्य अंकित किया गया था, अब यूकेएसएसएससी के सेक्रेटरी सुरेन्द्र सिंह रावत ने मीडिया को बताया है कि 31 जनवरी को जारी हुई विज्ञप्ति में वन दरोगा का नाम तो शामिल था लेकिन पदों का निर्धारण ना होने की वजह से आयोग ने विज्ञापन में शून्य अंकित किया था। अब विभाग से पदों की संख्या स्पष्ट होने के बाद भर्ती के विज्ञापन में वन दरोगा के 124 पद भी शामिल किए गए हैं। 31 जनवरी को जारी इस भर्ती के लिए आवेदन 6 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। आवेदक 28 फरवरी 2025 तक अब 365 पदों के सापेक्ष आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन में जारी पद

सहायक कृषि अधिकारी रसायन शाखा: 7 पद
प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियन्त्रण शाखा): 3 पद
डेयरी विकास विभाग वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक: तीन पद
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान): छह पद
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग): 19 पद
पर्यवेक्षक (पाक कला, कुकरी): एक पद
मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3: पांच पद
प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान): छह पद
प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान): छह पद
पशुपालन विभाग पशुधन प्रसार अधिकारी: 120 पद
प्रयोगशाला सहायक: सात पद
स्नातक सहायक: दो पद
कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट: 10 पद
जल संस्थान के अंतर्गत कैमिस्ट: 12 पद
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत फोटोग्राफर: तीन पद
सिंचाई विभाग के अंतर्गत प्रतिरूप सहायक: 25 पद
वैज्ञानिक सहायक: छह पद
UKSSSC अपडेट: वन दरोगा के 124 पद

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी: ₹300
एससी एसटी यूज और दिव्यांग: ₹150

जरूरी तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि: 6 फरवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2025
यहां कीजिए आवेदन: sssc.uk.gov.in