उत्तराखंड बागेश्वरTwo teachers suspended for drinking in School

उत्तराखंड: छात्र हर दिन कर रहे थे शिकायत, PTM में भी नशे में धुत पहुंचे दो शिक्षक.. हुए निलंबित

बच्चे प्रतिदिन यह शिकायत करते हैं कि शिक्षक हमेशा शराब पीकर विद्यालय आते हैं। इस विद्यालय में केवल नौ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, और शिक्षकों के नशा करने और बच्चों पर ध्यान नहीं देने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

drunk teacher at school: Two teachers suspended for drinking in School
Image: Two teachers suspended for drinking in School (Source: Social Media)

बागेश्वर: विद्यालय में आयोजित अभिभावकों की बैठक में दो शिक्षक नशे में धुत होकर आए. ग्रामीणों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये वायरल वीडियो जैसे ही डीएम आशीष भटगांई के संज्ञान में आया उन्होंने दोनों शिक्षकों को निलंबित करवा दिया।

Two teachers suspended for drinking in School

बीते सोमवार को बागेश्वर जनपद के हांप्टी कापड़ी गांव के राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिरुवा बिनौला में शिक्षकों ने अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की थी। जब ग्रामीण बैठक के लिए विद्यालय पहुंचे, तो वहां दोनों शिक्षक महेश गुरुरानी और धीरज कुमार शराब के नशे में थे। अभिभावकों ने जब शिक्षकों के शराब पीकर विद्यालय आने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की, तो इस पर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इसी दौरान किसी ग्रामीण व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, और उसे सोशल मिडिया पर अपलोड कर दिया। ये पूरी रातों-रात वायरल हो गया.

छात्रों की शिक्षा हो रही प्रभावित

ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे प्रतिदिन यह शिकायत करते हैं कि शिक्षक हमेशा शराब पीकर विद्यालय आते हैं। इस विद्यालय में केवल नौ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, और शिक्षकों के नशा करने और बच्चों पर ध्यान नहीं देने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जब अभिभावकों ने बैठक में इस मुद्दे पर शिक्षकों का विरोध किया, तो शिक्षक गुस्से में आ गए। शिक्षकों ने मेडिकल परीक्षण कराने की बात उठाई। इस दौरान एक शिक्षक ने अभिभावकों पर रजिस्टर फाड़ने का आरोप लगाने की कोशिश की और वीडियो बनाने पर भी धमकी दी। वहीं एक अन्य एक शिक्षक बैठक के समय कुर्सी पर बैठे हुए नशे में धुत थे। स्थिति बिगड़ने पर ग्रामीणों ने बीईओ को फोन करके सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ब्लड सैंपल की जांच

सूचना मिलते ही खंड शिक्षाधिकारी चक्षुष्पति अवस्थी पुलिस टीम के साथ विद्यालय पहुंचे। पुलिस टीम दोनों शिक्षकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामा ले गई उनके ब्लड सैंपल लिए गए। दोनों शिक्षकों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

दोनों शिक्षक निलंबित

बागेश्वर जनपद के जिलाधिकारी आशीष भटगांई,के संज्ञान में जब ये मामला आया तो उन्होंने तुरंत इस मामले पर एक्शन लिया। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में शिक्षकों का स्कूल में आना बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित करने केलिए सीईओ को निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीईओ, जीएस सौन, द्वारा दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले मामले की जांच की जा रही है।