उत्तराखंड देहरादूनHorrible road accident at Dehradun ONGC Chowk

देहरादून: ONGC चौक पर फिर भयानक हादसा, डिवाइडर फांद कर पेड़ से टकराई कार से भिड़ गया बुलेट सवार

कार चालक ने ब्रेक लगाने के बजाय एक्सीलेटर पर पैर रख दिया, जिससे कार ने अचानक स्पीड पकड़ ली। अचानक स्पीड बड़ने से कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी ओर एक पेड़ से जा टकराई।

Dehradun Road Accident: Horrible road accident at Dehradun ONGC Chowk
Image: Horrible road accident at Dehradun ONGC Chowk (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुई 11 नवंबर 2024 की रात को दिल दहला देने वाले इनोवा-कैंटर हादसे की खौफनाक छवि आज भी लोगों के आखों में है। इसी ओएनजीसी चौक पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है.

Horrible road accident at Dehradun ONGC Chowk

घटना मंगलवार शाम को कैंट की ओर से आ रही एक आई 20 कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन में एक बुलेट सवार को चपेट में लेते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार का मध्य भाग बुरी तरह से पिचक गया। वहीं पेड़ से टकराने के कारण कार का टायर भी फट गया, हादसे में बुलेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के दौरान कार में ड्राइवर सहित 3 युवतियां सवार थी। हादसे में तीनों युवतियां और ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बुलेट सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल है.

ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर पर रख दिया पैर

कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने जानकारी दी कि चालक ने ब्रेक लगाने के बजाय गलती से एक्सीलेटर पर पैर रख दिया, जिससे कार ने अचानक स्पीड पकड़ ली। अचानक स्पीड बड़ने से कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी ओर एक पेड़ से जा टकराई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि चालक ने शराब का सेवन किया था, इसलिए उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट होगा कि उसने शराब पी थी या नहीं।

घायलों की पहचान

इस सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनमें नीरज बोरा, जो आइटीबीपी सीमा द्वार के निवासी हैं (कार चालक), विजय पार्क की निवासी परी, लतिका, अनन्या और बुलेट चालक हरीश, जिला चमोली के अनार वाला जोड़ी गांव का निवासी, हैं।