ऋषिकेश: डीएम सविन बंसल ने 78 वर्षीय महिला के उपचार में लापरवाही की शिकायत पर कड़ा एक्शन लिया. उन्होंने एसडीएम ऋषिकेश और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम सविन बंसल के निर्देशनुसार एसडीएम ऋषिकेश और सीएमओ ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया।
DM Savin Bansal action on Rishikesh hospital
डीएम सविन बंसल को एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया था कि उप जिला चिकित्सालय में एडमिट एक एक 78 वर्षीय महिला की पट्टी पिछले तीन दिनों से नहीं बदली गई। सीएमएस का अपने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है। वार्ड में गंदगी के बावजूद अस्पताल के सफाई कर्मचारी सफाई नहीं कर रहे हैं। नर्सिंग स्टाफ अपने कार्य में लापरवाह है और मरीजों के प्रति अमानवीय व्यवहार करता है। पूरे वार्ड में चिकित्सा कचरा फैला हुआ है और स्थिति अत्यंत दयनीय है।
SDM और CMO का अस्पताल में निरिक्षण
इस शिकायत पर डीएम बंसल तुरन्त एक्शन लेते हुए एसडीएम और सीएमओ को अस्पताल में निरिक्षण करने और अस्पताल की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देशनुसार एसडीएम ऋषिकेश एवं प्रभारी सीएमओ ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान उन्होंने शिकायती पत्र में वर्णित बिन्दुओं पर जांच कर उनकी रिपोर्ट तैयार की गई।
अस्पताल स्टाफ को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था ठीक नही पाए जाने पर एसडीएम और सीएमओ ने सीएमस को नियमित वार्ड, ओटी, लेबररूम, आईसीयू का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। अस्पताल के कर्मचारियों को उचित ड्रेस और आईकार्ड के साथ रहने के निर्देश दिए गए हैं। अनाधिकृत व्यक्ति चिकित्सालय में प्रवेश और सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के निर्देश दिए। अस्पताल में भीड़ न रहे, एक मरीज के साथ अधिक लोग न रहे। चिकित्सालय में चाराधाम यात्रा के लिए भी व्यवस्थाएं पूर्व में ही बनाए रखने के निर्देश दिए गए। एसडीएम एंव प्रभारी सीएमओ द्वारा जल्द ही अस्पताल में की गई जांच की रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत की जाएगी।