हरिद्वार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर अज्ञात व्यक्ति ने रुद्रपुर विधायक और रानीपुर विधायक उत्तराखंड में मंत्री पद दिलाने का झांसा दिया. आरोपी ने रुद्रपुर विधायक से 3 करोंड़ रूपये का फंड देने को कहा और और रानीपुर विधायक से फंड के रूप में 5 लाख रुपयों की मांग की. दोनों विधायकों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज की है।
Fake call to two MLAs on the name of Jay Shah
विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने कोतवाली ने पुलिस तहरीर में बताया कि बीते 13 फरवरी को विधायक के मोबाइल पर एक अनजान कॉल आया। उसने खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और 14 मिनट 22 सेकंड तक बातचीत की। उसने बताया कि वो अडानी के बेटे की शादी के लिए लंदन गया था ओए वहां से लौट रहा है। खुद को अमित शाह का बेटा बताने पर विधायक को संदेह हुआ कि ये कोई स्कैम कॉल हो सकती है। विधायक के फोन पर रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं थी, उन्होंने अपने फोन को लाउडस्पीकर पर कर अपने सहयोगी के फ़ोन से कॉल रिकॉर्ड किया।
मंत्री पद के लिए प्रस्तावित
आरोपी ने पहले दिल्ली की राजनीति पर चर्चा की फिर कहा उत्तराखंड सरकार के तीन मंत्रियों में बदलाव होना है, जिसमें आपका नाम भी प्रस्तावित किया गया है। मंत्री अमित शाह से बात करवाने पर उसने कहा कि पिता मीटिंग में व्यस्त हैं। आरोपी ने उसने कहा कि मेरी नड्डा अंकल से भी आपके बारे में चर्चा हो चुकी है। पापा (अमित शाह) राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हल्द्वानी आ रहे हैं। इसके बाद वे दिल्ली आएंगे, तब तक आप भी तीन करोड़ फंड के साथ दिल्ली पहुँच जाइये। इसके बाद विधायक को इसी नंबर से कई बार कॉल आई मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। विधायक ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकद्दमा केस दर्ज अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रानीपुर विधायक को भी फसाने का प्रयास
रानीपुर विधायक आदेश चौहान के पीआरओ रोमिश कुमार ने भी तहरीर दी है कि बीते बृहस्पतिवार को विधायक के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने बताया कि वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह है. पहले उसने राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत की, फिर बताया कि उसके पिता दिल्ली और मणिपुर में व्यस्त हैं। उत्तराखंड से संबंधित मामलों पर निर्णय लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा को अधिकृत किया गया है।
विधायक ने किया हरीश नड्डा से संपर्क
उसके कहा कि शुक्रवार को शाम तक पांच लाख रुपये फंड के साथ दिल्ली पहुंचें. वहां आपको गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलवाया जाएगा। उसने सेकेट्री का नंबर बताते हुए विधायक को एक अन्य नंबर दिया। विधायक ने जब अगले दिन किसी माध्यम से हरीश नड्डा से संपर्क किया, तो पता लगा कि कोई उनके साथ धोखाधड़ी करने का प्रयास कर रहा है। जब विधायक को उस नंबर से दोबारा कॉल आया तो उन्होंने उसे दोबारा कॉल न करने को कहा. इस पर आरोपी ने विधायक को पांच लाख रुपये न देने पर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने की धमकी दी।