देहरादून: उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जाएँगे.
Recruitment for 439 posts in Health Department
चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रसारित किया है। उत्तराखंड में राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लगभग 12 दर्जन संकायों के 439 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 11 के अनुसार 67700 से 208700 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के 53 एवं एसोसिएट प्रोफेसर के 103 पदों के लिए भी जल्द इंटरव्यू किए जाएंगे।
आवेदन तिथि-
प्रारंभिक तिथि :- 1 मार्च 2025
अंतिम तिथि :- 21 मार्च 2025
वर्गों में विभाजित पद
सामान्य वर्ग :- 218 पद,
SC :- 112 पद,
ST :- 09 पद,
OBS:- 68 पद,
EWS:-32 पद,
इन संकायों में नियुक्तियां
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की पूर्ती के लिए दो दर्जन संकायों में नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, आटो राइनो लारिंगोलोजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहेबिलिटेशन, फोरेंसिक मेडिसिन, फिजियोलॉजी, साइकेट्रिस्ट, रेडियोडायग्नोसिस, रेडियोथेरेपी जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलाजी, गायनी, आप्थेल्मोलाजी, आर्थोपेडिक्स, और रेस्पिरेटरी जैसे विषयों के रिक्त पद शामिल हैं। इसके अलावा, चिकित्सा शिक्षा निदेशक को प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए प्रोन्नति की प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर आगामी 1 मार्च से ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती सम्बंधित अन्य जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध मिलेगी.