उत्तराखंड चमोलीChamoli teacher daughter becomes sub lieutenant in army

चमोली: शिक्षक की बेटी बनी सेना में सब-लेफ्टिनेंट, नर्सिंग कोर में शामिल हुई सोनम कंडारी

चमोली के नंदानगर के खलतरा की बेटी सोनम कंडारी का भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। सोनम के पिता मंगल सिंह कंडारी सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं, जबकि माँ विनीता देवी ग्राम प्रधान रह चुकी हैं।

Sonam Kandari: Chamoli teacher daughter becomes sub lieutenant in army
Image: Chamoli teacher daughter becomes sub lieutenant in army (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के युवाओं में भारतीय सेवा से जुड़ने के लिए अलग ही जुनून है। कहां जाता है कि उत्तराखंड के पहाड़ में हर तीसरे व्यक्ति का भारतीय सेवा में शामिल होने का सपना होता है। उत्तराखंड के युवाओं में अब भारतीय सेवा में शामिल होने वालों में बेटियों का भी अनुपात बढ़ा है। बेटियां भारतीय सेवा में जाने के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं।

Teacher's daughter becomes sub lieutenant in army

इसी कड़ी में चमोली जिले के नंदा नगर की सोनम कंडारी का नाम भी शामिल हो गया है। सोनम कंडारी भारतीय सेवा में सब लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुई है। चमोली जिले के नंदा नगर क्षेत्र के खलतारा गांव में मंगल सिंह कंडारी के घर जन्मी सोनम कंडारी को आज पूरा गांव बधाइयां दे रहा है। सोनम कंडारी का चयन भारतीय सेवा के नर्सिंग कोर में हुआ है।

सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं पिता

सोनम कंडारी के पिता मंगल सिंह कंडारी सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं, जबकि सोनम की मां विनीता देवी नंदा नगर के ही माटी गांव की ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। आज पूरे क्षेत्र में सोनम कंडारी के नाम की चर्चा है, शिक्षक पिता मंगल सिंह कंडारी का सीना भी गर्व से चौड़ा हो रहा है, और हो भी क्यों ना उनकी बेटी भारतीय सेवा में सब लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हो गई हैं। राज्य समीक्षा की ओर से भी सोनम कंडारी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।