उत्तराखंड टिहरी गढ़वालGovt approves 95 cr for Tehri Lake

उत्तराखंड: आने वाले सीजन के लिए तैयार होगी टिहरी झील, सुविधाएं बढ़ाने को सरकार खर्च करेगी 95 करोड़

इस बैठक में टिहरी झील विकास परियोजना के अंतर्गत पर्यटन विकास से संबंधित कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। नई टिहरी में 54.05 करोड़ रुपये की लागत से 5 नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ एक सीवर नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।

Tehri Lake Development Project: Govt approves 95 cr for Tehri Lake
Image: Govt approves 95 cr for Tehri Lake (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के सहयोग से टिहरी झील विकास परियोजना के अंतर्गत 95 करोड़ रुपये के कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना में सीवर लाइन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस कचरा प्रबंधन, प्रवेश द्वार और महादेव मंदिर का निर्माण शामिल होगा।

Govt. approves 95 cr for Tehri Lake

सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में टिहरी झील विकास परियोजना के अंतर्गत पर्यटन विकास से संबंधित कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। नई टिहरी में 54.05 करोड़ रुपये की लागत से 5 नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ एक सीवर नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा 37.11 करोड़ रुपये की लागत से ठोस कूड़ा प्रबंधन और कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण और 1.46 करोड़ रुपये की लागत से महादेव मंदिर का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 2.33 करोड़ रुपये की लागत से प्रवेश द्वार के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक में टिहरी के मदन नेगी रोपवे के लिए ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त करने की स्वीकृति दी। इसके अलावा, परियोजना के कर्मचारियों के लिए यात्रा और दैनिक भत्ते, तथा महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव को मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव ने ग्रामीण जलापूर्ति के लिए जल संस्थान के सेंटेज चार्ज के प्रस्ताव को वित्त विभाग को भेजने के निर्देश भी दिए।