उत्तराखंड Rain snowfall in uttarakhand people stuck

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से बढ़ी आफत…मसूरी, उत्तरकाशी में फंसे सैकड़ों पर्यटक

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद से आफत बढ़ गई है। खबर है कि मसूरी और उत्तरकाशी में सैकड़ों पर्यटक बर्फबारी के बीच फंस गए।

उत्तराखंड: Rain snowfall in uttarakhand people stuck
Image: Rain snowfall in uttarakhand people stuck (Source: Social Media)

: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। खबर है कि बर्फबारी से बंद हुई सड़कों की वजह से मसूरी और उत्तरकाशी में सैकड़ाें पर्यटक फंस गए। खबर है कि धनोल्टी टिहरी मोटर मार्ग पर भारी मात्रा में बर्फबारी की वजह से कई किलोमीटर तक गाड़ियां फंसी हुई हैं। कई पर्यटक ऐसे थे, जिन्होंने अपनी गाड़ियों को सड़क पर ही खड़ा किया और 15 से 16 किलोमीटर पैदल चलकर मसूरी पहुंचे। कुछ पर्यटकों ने धनोल्टी मार्ग पर आस-पास के होटलों में ही शरण ली। इसके साथ ही उत्तरकाशी से भी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गुजरात के कुछ पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे थे। इस बीच उनकी गाड़ी धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर सिल्क्यारा बैंड के पास फंस गई। बताया जा रहा है कि ये करीब 12 लोग हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - पहाड़ में मौसम का कहर..स्कूल की बिल्डिंग भरभराकर गिरी, ‘किस्मत से बची बच्चों की जान’
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के राजकोट से 12 युवा बर्फबारी का लुुत्फ लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे थे। ये सभी लोग बड़कोट की तरफ जा रहे थे। इस बीच सिल्क्यारा बैंड के पास बर्फबारी शुरू हो गई और सभी वाहन से उतरकर बर्फबारी का लुत्फ लेने लगे। इतने में बर्फबारी से सड़क अवरुद्ध हो गई। इस वजह से उन सभी का वाहन यहीं फंस गया। इस बारे में एसडीएम सौरभ असवाल का कहना है कि सिल्क्यारा बैंड के पास पर्यटकों के फंसे होने की खबर मिली है। पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया है। उधर मसूरी धनोल्टी रोड से बर्फ में फंसे 150 से अधिक वाहनों को निकाला गया है। मसूरी पुलिस का कहना है कि मसूरी और सुवाखोली के बीच अभी भी कई वाहन सड़क किनारे खड़े हैं। आपको बता दें कि यमुनोत्री क्षेत्र समेत पूरी यमुनाघाटी मे बारिश व हिमपात हो रहा है। यमुना घाटी में मंगलवार दोपहर तीन बजे से बिजली ठप है।