उत्तराखंड gold cup in uttarakhand

देहरादून में क्रिकेट का रोमांच, कल से शुरु होगा गोल्ड कप..देश की 16 टीमों में घमासान

राजधानी देहरादून में 17 मई से गोल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें देशभर से आईं 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

उत्तराखंड: gold cup in uttarakhand
Image: gold cup in uttarakhand (Source: Social Media)

: जिस दिन का देहरादून के क्रिकेट प्रेमी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, वो अब पास ही है। राजधानी में शुक्रवार से गोल्ड कप का रोमांच रफ्तार पकड़ेगा। कल से प्रतिष्ठित गोल्ड कप क्रिकेट मैच का आगाज होने जा रहा है, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आईं 16 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इन टीमों के बीच दून के रेंजर्स ग्राउंड और तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में मैच होगा। गोल्ड कप को लेकर क्रिकेट टीमों में खूब उत्साह दिख रहा है, कप पर कब्जा करने के लिए सभी टीमें पूरी तैयारी कर के आईं हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 17 मई को रेंजर्स मैदान में होगा। हर टीम में नौ रणजी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनिवार्यता रखी गई है। ऐसा गोल्ड कप टूर्नामेंट को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है। टूर्नामेंट के लिए 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में आर्मी स्पोर्ट्स बोर्ड, इनकम टैक्स स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली, एलडीए लखनऊ, एफसीआई लखनऊ की टीम है, जबकि ग्रुप बी में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर, डिफेंस एकाउंट स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड दिल्ली, नई रेलवे गोरखपुर, देना बैंक दिल्ली को रखा गया है। आगे जानिए ग्रुप सी और ग्रुप डी के बारे में

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - पहाड़ के कवीन्द्र बिष्ट ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया..एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे
ग्रुप सी में सीएजी स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जयपुर, ओएनजीसी लिमिटेड दिल्ली, आरबीआइ स्पोर्ट्स कल्चर कांउसिल मुंबई खिताब के लिए भिड़ेंगे, जबकि ग्रुप डी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (मेजबान), एएंडएस कोलकाता, इंडियन एयरलाइंस दिल्ली, आयकर विभाग तमिलनाडु अपना दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता जीतने वाली विजेता टीम को 3 लाख और उपविजेता टीम को 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता का फाइनल दो जून को रेंजर्स मैदान में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट जगत के बड़े चेहरे भी नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी, पीयूष चावला जैसे नामी क्रिकेटर भी हिस्सा ले चुके हैं, जबकि इस बार ऋषि धवन और जयंत यादव जैसे क्रिकेटर यहां आने वाले हैं।गोल्ड कप को लेकर क्रिकेट टीमों के बीच किस कदर क्रेज है इसका अंदाजा आप यूं लगा सकते हैं कि भूटान और बांग्लादेश की टीम ने भी 37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप में हिस्सा लेने की इच्छा जताई थी, लेकिन अफसोस कि आर्थिक वजहों से उन्हें अनुमति नहीं मिल सकी। बुधवार को दून में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और सचिव पीसी वर्मा ने ये जानकारी दी।