उत्तराखंड haldwani krishna maurya murder by rajendra

उत्तराखंड: खेत में गाय चराने को लेकर नृशंस हत्याकांड...पूर्व नौसेना कर्मी पर गंभीर आरोप

क्या आप सोच सकते हैं एक छोटा सा विवाद कितना बड़ा तूल पकड़ सकता है। ऐसा ही एक दर्दनाक हत्याकांड उत्तराखंड में हुआ है।

उत्तराखंड: haldwani krishna maurya murder by rajendra
Image: haldwani krishna maurya murder by rajendra (Source: Social Media)

: शाम को खेत में गाय के घास चरने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था और शाम तक एक शख्स की हत्या कर दी गई। सिर्फ हत्या ही नहीं की गई बल्कि गर्दन काट दी गई और लाश का हाथ काट लिया गया। उत्तराखंड के हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में सरदार की कोठी के पास रहने वाले कृष्णा मौर्य के साथ जो कुछ भी हुआ है, वो वास्तव में दंग कर देने वाला है। कृष्णा मौर्य खुद की टैक्सी चलाता था। घर के सामने किसी और जमीन थी और वो उसमें खेती भी करता था। शाम को करीब 6 बजे राजेंद्र नाम के व्यक्ति की गाय उस खेत में पहुंच गई। बताया जा रहा है कि राजेंद्र नेवी से रिटायर है। गाय ने खेत की फसल खा दी और इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। ये विवाद इतना बढ़ा कि तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया और एक सुहागन की मांग का सिंदूर उजड़ गया। कृष्णा के खेत में गाय आई तो उसने इस बात का विरोध किया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। उस वक्त ही राजेंद्र ने कृष्णा को कहा कि मैं तुम्हें देख लूंगा। जान से मारने की धमकी देने के बाद वो वहां से चला गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - कोटद्वार: नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे दोस्त, 22 साल के लड़के की डूबने से मौत
रात के वक्त जब कृष्णा रोज की तरह खाना खाने के बाद पत्नी के साथ सड़क पर घूम रहा था, तो राजेंद्र वहां आ धमका। कृष्णा मौर्य की पत्नी का आरोप है कि बगैर कुछ कहे उसने धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। गले, कमर और मुंह पर वार किया। इस बीच तेज वार से कृष्णा का सीधा हाथ भी कटकर गिर गया। इसके बाद तो राजेंद्र मौके से फरार हो गया। कृष्णा की हत्या के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने खेत में लाश रख हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अब पुलिस ने इस मामले में आरोपित को हिरासत में लिया है। बुधवार रात हुई घटना के पीछे कोई बड़ी वजह नहीं बल्कि क्षण भर का गुस्सा था। सवाल ये है कि आखिर आज के दौर में समाज की मानसिकता किस तरफ जा रही है ? उत्तराखंड में ऐसा बमुश्किल ही सुनने को मिलता था लेकिन अब ऐसी घटनाएं आम हो रही है।