उत्तराखंड allegation of blackmailing and molestation on uttarakhand police jawan

उत्तराखंड में पुलिसवाले पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप, महिला ने रो-रोकर सुनाई दास्तान.. देखिए

पीड़ित का कहना है कि वो आरोपी के खिलाफ कई बार शिकायत कर चुकी है, पर पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की...पढ़िए पूरी खबर..देखिए वीडियो

उत्तराखंड न्यूज: allegation of blackmailing and molestation on uttarakhand police jawan
Image: allegation of blackmailing and molestation on uttarakhand police jawan (Source: Social Media)

: उत्तराखंड पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इस बार मामला डीआईजी के गनर से जुड़ा है। देहरादून में रहने वाली एक महिला ने डीआईजी के गनर पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप पुलिस पर भी लगे हैं। पीड़ित का कहना है कि आरोपी के खिलाफ वो थाने में कई बार शिकायत कर चुकी है, पर कार्रवाई अब तक नहीं हुई। आरोपी का हौसला बढ़ता जा रहा है, वो उसे ब्लैकमेल करता है। जब कहीं से इंसाफ की उम्मीद ना रही, तो महिला को प्रेस कांफ्रेस में अपनी बात रखनी पड़ी। पीड़ित ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और पत्रकारों को अपनी आपबीती सुनाई। महिला का आरोप है कि दस साल पहले वो एक पुलिसकर्मी से मिली थी। आरोपी ने उसे अपनी पत्नी से मिलाने का झांसा दिया और इस बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगा। पिछले दस साल से आरोपी उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। ऐसा नहीं है कि पीड़ित ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई, पर पुलिस महकमा इस मामले में कार्रवाई करने से बच रहा है। आरोपी इस वक्त डीआईजी के गनर के तौर पर तैनात है। आगे देखिए महिला का वीडियो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए वो थाना, चौकी और एसएसपी दफ्तर तक के चक्कर काट चुकी है, पर वहां से उसे हेल्पलाइन भेज दिया गया। इसके बावजूद उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया। पीड़ित ने कहा कि हर जगह से निराश होने के बाद उसे मीडिया के सामने आना पड़ा है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

सब्सक्राइब करें: