उत्तराखंड देहरादूनchat chutti in uttarakhand

उत्तराखंड में कल सरकारी छुट्टी, सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी

सरकार ने छठ पूजा पर्व पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

उत्तराखंड न्यूज: chat chutti in uttarakhand
Image: chat chutti in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: सरकार ने छठ पूजा पर्व पर शनिवार को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अवकाश के आदेश जारी किए हैं। कहा जा रहा है कि बैंकों, कोषागार, उप कोषागार को छोड़ कर बाकी सभी विभागों में अवकाश रहेगा। इस बार सरकार ने छठ पूजा पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश किया है। इससे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। पिछले दो दिनों से छठ पर्व पर अवकाश घोषित होने के लिए कर्मचारी काफी बेताब थे। सचिवालय के गलियारों में चर्चा थी कि देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जनपदों में ही छठ पूजा पर अवकाश घोषित होगा। कर्मचारी एक-दूसरे से अवकाश के बारे में जानकारी लेते रहे। लेकिन आज सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए। आदेश साफ कहा गया कि बैंकों, कोषागार व उप कोषागार को छोड़ कर राज्य में अवकाश रहेगा। इस बारे में सभी विभागों के अधिकारियों व जिलाधिकारियों को अवकाश की सूचना भेजी गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में पावरफुल मंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, 2 मिनट में जानिए पूरी खबर