उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालActor jitendra singh visited kotdwara

उत्तराखंड पहुंचे चाचा चौधरी के साथी ‘साबू’, ताड़केश्वर महादेव का लिया आशीर्वाद

उत्तराखंड घूमने आए अभिनेता जीतेंद्र सिंह ने कोटद्वार और उसके आस-पास स्थित पर्यटक स्थलों का दीदार किया। उन्होंने लैंसडौन के खूबसूरत नजारे देखे, ताड़केश्वर महादेव का आशीर्वाद भी लिया।

Kotdwar: Actor jitendra singh visited kotdwara
Image: Actor jitendra singh visited kotdwara (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: चाचा चौधरी की कहानियों के बिना हर बच्चे के बचपन अधूरा है। एक वक्त था जब बच्चे चाचा चौधरी की कॉमिक्स का बेसब्री से इंतजार करते थे। अब जमाना बदल गया है। कहानियां सिर्फ सुनी ही नहीं देखी भी जाती हैं। चाचा चौधरी की कहानियों का एक मुख्य किरदार हुआ करता था साबू। बच्चों के प्रसिद्ध टीवी सीरियल चाचा चौधरी में ताकतवर साबू का किरदार निभाने वाले शख्स का नाम है जीतेंद्र सिंह। अभिनेता जीतेंद्र सिंह इन दिनों अपने परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने आए हैं। उन्होंने कोटद्वार के दुगड्डा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले उमरैला गांव की खूबसूरती का दीदार किया। उमरैला के जसगर रिसॉर्ट में रुके जीतेंद्र सिंह और उनके परिवार ने कोटद्वार और लैंसडौन का भ्रमण किया। कण्वाश्रम, सिद्बली मंदिर और दुर्गा देवी के दर्शन करने के बाद भगवान ताड़केश्वर का आशीर्वाद भी लिया। उत्तराखंड के प्राकृतिक नजारों ने अभिनेता जीतेंद्र सिंह का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि लैंसडौन और आस-पास के इलाकों में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर लोकेशन मौजूद है, यहां फिल्म निर्माण की संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार को उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास करने चाहिए। आपको बता दें कि जीतेंद्र सिंह टीवी और फिल्म जगत की मशहूर हस्ती हैं। दर्शक उन्हें अलादीन का चिराग और चाचा चौधरी जैसे कई टीवी शोज और फिल्मों में देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की इन नर्सों को सलाम, सड़क पर तड़पती नवजात बच्ची को मां की तरह पाला