उत्तराखंड बागेश्वरHouse destroyed due to rain in kursali village bageshwar

उत्तराखंड: कुर्साली गांव में बारिश से तबाही, दो मंजिला मकान ध्वस्त..महिला ने भगाकर बचाई जान

हादसे के वक्त कुर्साली गांव में रहने वाली राधिका देवी घर में अकेली थी, इसी दौरान मकान की दीवारें ढहने लगीं। राधिका देवी ने बाहर दौड़कर अपनी जान बचाई...

rain in kursali village bageshwar: House destroyed due to rain in kursali village bageshwar
Image: House destroyed due to rain in kursali village bageshwar (Source: Social Media)

बागेश्वर: पहाड़ में लगातार जारी बारिश आफत का सबब बनी हुई है। बागेश्वर में बारिश की वजह से दो मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। मकान में रहने वाली महिला ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। मौके से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, हालांकि राहत वाली बात ये है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, हां नुकसान जरूर हुआ है। हादसा गरुड़ क्षेत्र में हुआ, जहां तहसील के कुर्साली गांव में में बारिश के चलते दो मंजिला मकान ढह गया। घटना शुक्रवार की है। गांव में रहने वाली राधिका देवी अपने घर में अकेली थीं। इसी दौरान उन्हें तेज आवाज सुनाई दी। राधिका कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही मकान की दीवारें भर-भराकर गिरने लगी। ये देख राधिका देवी बुरी तरह घबरा गईं, उन्होंने साहस जुटाया और किसी तरह घर से बाहर निकल गईं। उन्होंने पड़ोस के एक मकान में शरण ली हुई है। पीड़ित महिला ने बताया कि घर में रखा सारा सामान और खाद्य सामग्री मलबे में दब गई है। महिला के परिवार के लोग बाहर रहते हैं, ऐसे में वो किसी से मदद भी नहीं ले सकती। महिला फिलहाल पड़ोस के घर में रह रही है। वहीं एसडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली है। चार कमरों का दो मंजिला मकान पत्थरों से बना हुआ था। घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित महिला को हरसंभव मदद दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड रोडवेज में महंगा हुआ सफर, पहाड़ से दिल्ली-गुरुग्राम से जाने वालों को भी झटका