उत्तराखंड देहरादूनActress reena rawat passes away

उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री रीना रावत का दिल्ली में निधन, यादों में रहेंगे उनके ये वीडियो

गढ़वाली-कुमाऊंनी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रीना रावत reena rawat अब हमारे बीच नहीं रहीं। ये खबर आप तक पहुंचाते हुए हम भी गहरे सदमे में हैं। गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह से रीना रावत का निधन हो गया...देखिए उनके दो यादगार वीडियो

REENA RAWAT: Actress reena rawat passes away
Image: Actress reena rawat passes away (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के संस्कृतिप्रेमियों और कलाकारों के लिए एक दुखद खबर है। गढ़वाली-कुमाऊंनी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रीना रावत reena rawat अब हमारे बीच नहीं रहीं। ये खबर आप तक पहुंचाते हुए हम भी गहरे सदमे में हैं। गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह से रीना रावत का निधन हो गया। सोशल मीडिया पर लोग रीना की मौत पर दुख जता रहे हैं। 38 वर्षीय रीना ने ‘फ्योंली ज्वान ह्वैगे’ और ‘जीतू बगड़वाल’ जैसी हिट गढ़वाली फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था। वो कई पॉप्युलर वीडियो एलबम का हिस्सा भी रहीं। उन्होंने पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की...जैसे कई वीडियो एलबम में काम किया था। रीना मूलरूप से पौड़ी के तिमली गांव की रहने वाली थीं। विवाह के बाद वो दिल्ली शिफ्ट हो गईं। रीना के पति दीपक रावत सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। रीना का एक बेटा भी है। आगे देखिए उनके कुछ यादगार वीडियो

ये भी पढ़ें:

उनके निधन पर लोकगायक प्रीतम भरतवाण, अनिल बिष्ट, अब्बू रावत जैसे लोक कलाकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया। रीना रावत reena rawat उत्तराखंडी सिनेमा का चर्चित नाम थीं। सिनेमा में उनका सफर साल 2000 में शुरू हुआ। अगले 8 से 10 साल के दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं। अनिल बिष्ट के निर्देशन में उन्होंने ‘हे कांछी’ एलबम में काम किया था। एलबम के गीत पाणी भर लैणा...में उन्होंने शानदार अभिनय किया, जिसे लोगों की खूब प्रशंसा मिली।

ये भी पढ़ें:

रीना reena rawat अपने अभिनय और खूबसूरत मुस्कान के लिए जानी जातीं थीं, किसे पता था कि वो एक दिन यूं चुपचाप चली जाएंगी। साथी कलाकारों ने बताया कि रीना लंबे वक्त से बीमार चल रहीं थीं। गुरुवार को उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें हार्ट अटैक आया था, परिजन रीना को तुरंत अस्पताल ले गए पर वो बच नहीं सकीं। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से अभिनेत्री रीना रावत को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। उत्तराखंडी सिनेमा में रीना के योगदान को पहाड़ कभी नहीं भूलेगा।