उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarkashi women and child in quarantine

उत्तराखंड:लॉकडाउन के बीच हुआ प्रसव, मां और नवजात को किया गया क्वारेंटाइन

उत्तरकाशी में देहरादून से प्रसव करा के लौट रही महिला और उसके नवजात शिशु को इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन किया गया है।

Uttarkashi News: Uttarkashi women and child in quarantine
Image: Uttarkashi women and child in quarantine (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: कोरोना का असर उत्तराखंड में साफ तौर पर देखा जा सकता है। उत्तराखंड में लॉकडाउन जारी है। पुलिस और प्रशासन भी सख्ती बरतते नजर आ रहे हैं। निर्देशों का पालन हो रहा है और कई क्षेत्रों के निवासियों ने तो अपने इलाकों को सील कर दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस तेजी से उत्तराखंड में पैर पसारता नजर आ रहा है। अबतक उत्तराखंड में कुल 32 कोरोना के पेशेंट्स मिल चुके हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से चौकन्ना हो रखा है। जिला प्रशासन ने जिलों में एंट्री पर भी सख्त नियम लगा दिए हैं। यह जिला प्रशासन के कठोर होने का समय है और सभी जिला प्रशासन सख्ती बरत भी रहे हैं। उत्तरकाशी में इससे सम्बंधित एक घटना सामने आई है। देहरादून के अस्पताल से प्रसव कराकर लौट रही मां और एक नवजात शिशु को एहतियात के तौर पर इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन कर दिया गया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस का कर्तव्यनिष्ठ जवान, ड्यूटी के लिए 220 किलोमीटर दौड़ाई स्कूटी
मिली गयी जानकारी के मुताबिक डुंडा ब्लॉक की ही निवासी एक महिला देहरादून के अस्पताल से प्रसव करा के अपने नवजात शिशु के साथ अपने आवास स्थान वापस लौट रही थीं। इसी दौरान चिन्यालीसौड़ बैरियर पर कुछ पुलिसकर्मी जिले के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान महिला और उसके परिजनों से भी पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को देदी। जिला प्रशासन ने महिला, उसके नवजात शिशु और परिजनों को प्रशासन ने इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग मां और बच्चे दोनों पर निगरानी बनाये हुए है। डीएम आशीष चौहान ने बताया कि अन्य जनपदों में कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए उत्तरकाशी में बाहर से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किये जाने का नियम लागू किया है।