उत्तराखंड पिथौरागढ़Didihat two brothers immersed in Birwa Tal

पहाड़ से दुखद खबर..ताल में नहाते वक्त डूबने से दो भाईयों की मौत..परिवार में कोहराम

बिरवा ताल (Didihat Birwa Tal) में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है...आगे जानिए पूरी घटना

Pithoragarh Didihat News: Didihat two brothers immersed in Birwa Tal
Image: Didihat two brothers immersed in Birwa Tal (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में दो किशोरों की नहाते वक्त ताल में डूबने से मौत हो गई। दोनों किशोर चचेरे भाई थे। इनमें से एक 10वीं में पढ़ता था, जबकी दूसरा 8वीं का छात्र था। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा डीडीहाट तहसील के सिन्याड़ी तोक में हुआ। सोमवार को यहां रहने वाले दो किशोर बिरवा ताल में नहाने गए थे। 16 साल के कपिल कुमार के साथ 14 साल का अंशु कुमार भी था। अंशु का छोटा भाई भी साथ में आया था, लेकिन वो ताल के किनारे बैठा रहा। नहाते-नहाते कपिल और अंशु गहराई में चले गए। इसी दौरान अंशु पानी में डूबने लगा। चचेरे भाई की जान बचाने के लिए कपिल भी गहरे पानी में चला गया, इस कोशिश में वो भी तालाब में डूबने लगा। इसके बाद क्या हुआ आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी से अच्छी खबर..कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ आए 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
दोनों को डूबते देख अंशु के छोटे भाई ने शोर मचाया, लेकिन दुर्भाग्य से आसपास कोई मौजूद नहीं था। बच्चा भागते-भागते किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। परिजन ग्रामीणों को लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कपिल और अंशु को ताल से बाहर भी निकाल लाए, पर अफसोस कि दोनों की जान बच नहीं सकी। तालाब से निकाले जाने तक दोनों दम तोड़ चुके थे। इस दुखद घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची वहां कोहराम मच गया। पूरा गांव स्तब्ध रह गया। परिजनों ने बताया कि कपिल ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा दी थी। अंशु 8वीं में पढ़ रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों किशोरों के शव परिजनों को सौंप दिए। दोनों का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।