उत्तराखंड चमोलीRain forecast in 8 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड: भारी बारिश से 42 सड़कें बंद, आज 8 जिलों में बरसेगी आफत..अलर्ट रहें!

बारिश की वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 42 सड़कें बंद हैं। सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है। जो लोग रास्तों में फंसे हैं, वो भी बेहाल हैं...

Uttarakhand Weather: Rain forecast in 8 districts of Uttarakhand
Image: Rain forecast in 8 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

चमोली: पहाड़ में बारिश की शक्ल में बरस रही आफत से जनजीवन बेहाल है। सड़कें बारिश के पानी में बह गई हैं। जगह-जगह से भूस्खलन की तस्वीरें आई हैं। चारधाम यात्रा रूट पर भी आवाजाही में जोखिम बना हुआ है। सड़कें बह जाने की वजह से कई गांवों का जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है। गांवों तक जरूरत का सामान नहीं पहुंच रहा। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी। आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ मे रहने वाले लोग ज्यादा सतर्क रहें, क्योंकि इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राजधानी देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, पौड़ी और टिहरी जिले में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: देहरादून पलटन बाजार के आधे हिस्से में आज कम्पलीट लॉकडाउन
इसके अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और हरिद्वार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में मानसून तेजी पकड़ रहा है। लगातार जारी बारिश की वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 42 सड़कें बंद हैं। सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है। जो लोग रास्ते में फंसे हैं, वो भी बेहाल हैं। किस जिले में कितनी सड़कें बंद हैं, ये भी बताते हैं। देहरादून में 10 सड़कों पर आवाजाही बंद है। इसी तरह उत्तरकाशी में दो और पौड़ी गढ़वाल में 10 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित है। चंपावत में 03, बागेश्वर में 04, टिहरी गढ़वाल में 05 और पिथौरागढ़ में 8 सड़कें बंद हैं। लोग बारिश थमने और सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सड़कें बंद होने की वजह से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 ही दिन में मिले 199 कोरोना पॉजिटिव, 5 जिलों में 87 इलाके सील
बड़कोट की यमुनोत्री घाटी में लगातार बारिश हो रही है। मलबा आने की वजह से यमुनोत्री हाईवे ओजरी डबरकोट, पालीगाड़ और कुथनौर के पास बंद हो गया है। रवाडा नगाणगांव रोड भी पिछले दो दिन से बंद है। गुरुवार को बदरीनाथ हाईवे भी पागल नाले और लामबगड़ में घंटों बंद रहा। हाईवे पर बुधवार को मलबा आ गया था, जिस वजह से वाहन सड़क के दोनों तरफ फंस गए थे। गुरुवार को एनएच की टीम ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाया, तब कहीं जाकर हाईवे पर वाहनों की दोबारा आवाजाही शुरू हो सकी। इन दिनों पहाड़ की यात्रा से पहले संबंधित जगह के मौसम और सड़कों के हाल के बारे में जरूर जान लें। अगर आपको कहीं भी सड़क टूटने या आपदा जैसे हालात दिखें तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें।