उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में 8 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। 3 जिला अधिकारी भी बदले गए हैं।
उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री और यूपीसीएल का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान को यूकाडा में अपर सचिव बनाया गया है।
बागेश्वर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को उधम सिंह नगर का जिला अधिकारी बनाया गया है।
नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
उधम सिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया गया है।
आईएएस सोनिका से अपर सचिव यूकाडा का प्रभार वापस ले लिया गया है।
हरिद्वार के नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी को नैनीताल का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना को उधम सिंह नगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारी आशीष भट्टगाई को पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
हरिद्वार की सिडकुल क्षेत्रीय प्रबंधक कुसुम चौहान को देहरादून का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
एमडीडीए के सचिव सुंदरलाल सेमवाल को टिहरी नगरीय विकास अभिकरण का सचिव बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दिव्यांग सौरभ का हौसला नहीं टूटा, बोर्ड परीक्षा में बना टॉपर..DM ने दी बधाई