उत्तराखंड देहरादूनRoads closed due to rain in Uttarakhand

उत्तराखंड में भारी बारिश से बंद हैं ये मार्ग, फिलहाल इन रास्तों पर सफर न करें

विभिन्न जनपदों से मिली गई सूचना के मुताबिक राज्य में कई सड़कें और राज्य मार्ग मूसलाधार बरसात के कारण बंद हो रखे हैं। आगे पढ़िए हर जिले की ताजा रिपोर्ट-

Uttarakhand rain: Roads closed due to rain in Uttarakhand
Image: Roads closed due to rain in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है राज्य में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन तहस-नहस हो रखा है। मौसम अपने साथ कई मुसीबतें और लेकर आता है, जिनमें से एक है भूस्खलन के कारण सड़कों का अवरुद्ध हो जाना। राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण आए दिन सड़क अवरुद्ध हो रही हैं, जिस कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न जनपदों से मिली गई सूचना के मुताबिक राज्य में अभी भी कई सड़कें ऐसी हैं जो बंद हो रखी हैं। आइए आपको बताते हैं कि राज्य के सभी जिलों में वे कौन-कौन सी सड़कें और मार्ग हैं जो यातायात हेतु बंद हो रखे हैं।
पिथौरागढ़
थल मुनस्यारी मार्ग पर कालामुनि में 5 मीटर स्पान कन्वर्ट क्षतिग्रस्त हो रखा है।
इसी के साथ शिशुमंदिर नानासेम मोटर मार्ग 2 किलोमीटर पर 5 मीटर स्पान एवं 3 किलोमीटर में 5 मीटर स्पान कल्वर्ट क्षतिग्रस्त हो रखा है।
डाडाधार-जैंती मोटर मार्ग 5 किलोमीटर में 5 मीटर स्पान कल्वर्ट क्षतिग्रस्त हो रखा है।
जौलजीबी मनसारी मोटर मार्ग पर भी 54 किलोमीटर पर किरकुटिया पुल क्षतिग्रस्त हो रखा है।
पिथौरागढ़ जिले में एक बॉर्डर मार्ग और 15 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो रखे हैं जिनको खोला जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अस्पताल के कैंसर वार्ड में घुसा कोबरा सांप, जान बचाकर भागे मरीज
देहरादून
देहरादून-मसूरी राज्य मार्ग पानीवाला मोड़ के समीप भारी वाहनों के लिए यातायात हेतु अवरुद्ध हो रखा है।
देहरादून में कुल 8 ग्रामीण और एक शहरी मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिन्हें खोलने की तैयारी की जा रही है।
रुद्रप्रयाग
जिले में 25 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के हेतु अवरुद्ध हो रखे हैं, जिन्हें खोलने हेतु संबंधित कार्यवाही की जा रही है।
जनपद में में राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश-केदारनाथ गौरीकुंड तक अवरुद्ध छोटे-बड़े वाहनों के यातायात हेतु खोला जा चुका है।
पौड़ी
जिले में 1 राज्य मार्ग और 19 ग्रामीण मार्ग समेत 2 अन्य जिला मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो रखे हैं, जिनको खोलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
उत्तरकाशी
जनपद में 2 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो रखे हैं।
वही ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग गंगनानी से 3 किलोमीटर आगे नाग मंदिर के समीप मलबा आने के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसको खोला जा रहा है।
ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जानकीचट्टी तक छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही हेतु खुल चुका है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग जिले में दो इलाके बने कंटेनमेंट जोन, फिलहाल यहां भूलकर भी मत जाना
चमोली
जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में मलबा आने के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध हो रखा है जिसको खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
वही गोपेश्वर-मंडल-चोपता-एनएच 107 भी यातायात हेतु अवरुद्ध हो रखा है। ऐसे में वहां पर भी वाहनों की कतार लग रखी है।
चमोली में कुल 21 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं।
टिहरी
टिहरी जिले के जनपद में 6 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं जिनको तत्काल रूप से खोला जा रहा है।
वहीं ऋषिकेश- श्रीनगर एनएच-58 तोताघाटी और कोडियाला के समीप मलबा आने से एक बार फिर अवरुद्ध हो गया है।
ऋषिकेश -चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 पर चाचा भतीजा होटल के समीप मलबा आने के कारण यातायात अवरुद्ध हो रखा है।
नैनीताल
जिले की बात करें तो जनपद में 1 प्रमुख जिला मार्ग एवं 1 ग्रामीण मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे खोला जा रहा है। चंपावत में भी 2 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हैं जिसे खोलने की तैयारी की जा रही है।
अल्मोड़ा
जिले में खैरना रानीखेत राज्य मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो रखा है जिससे प्रशासन द्वारा खोला जा रहा है।
बागेश्वर जिले में 7 ग्रामीण और एक अन्य जिला मार्ग यातायात हेतु बंद है।