उत्तराखंड देहरादूनBK Samant song Thal Ki Bazaar crosses three and half crore hits

उत्तराखंड में इस गीत ने बनाया नया रिकॉर्ड, यू-ट्यूब पर 3.5 करोड़ हिट्स के पार..आप भी देखिए

यूं कह लीजिए कि अगर किसी काम को आप दिल से कर रहे हैं, तो सफलता खुद ही आपके कदम चूमेगी। बीके सामंत ने ये कर दिखाया है अपने दम पर

Uttarakhand songs: BK Samant song Thal Ki Bazaar crosses three and half crore hits
Image: BK Samant song Thal Ki Bazaar crosses three and half crore hits (Source: Social Media)

देहरादून: कुछ शब्द कागज़े पर उकेरे, उन्हें गीत का रूप दिया, संगीत से सुशोभित किया और दर्शकों को सौंप दिया। शायद इस गीतकार ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी कि इस गीत को इतना प्यार मिलेगा। बीके सामंत के गीत थल की बाजार ने उत्तराखँड में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बहुत कम वक्त में गीत ने 3.5 करोड़ हिट्स पार कर दिए, जो कि वास्तव में बड़ी बात है। चंपावत के रहने वाले बीके सामंत भले ही मुंबई में रह रहे हों लेकिन खुद को पहाड़ से जोड़े रखने के लिए वो शानदार काम कर रहे हैं। बीके सामंत अब तक कई पहाड़ी गीतों के जरिए यू-ट्यूब पर अलग ही जगह बना रहे हैं। यो मेरो पहाड, घाट कू मसाण, तू ए जा ओ पहाड़ और न जाने कितने तोहफे बीके ने उत्तराखंड को दिए हैं। अब थल की बाजार को ही देख लीजिए...शानदार संगीत, शानदार वीडियोग्राफी और खूबसूरत लोकेशन से भरे इस गीत की हर कोई तारीफ ही कर रहा है। आइए आगे आप भी ये गीत देख लीजिए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: श्रीनगर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 3 दिन तक बंद रहेंगे बाज़ार
राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से बी के सामंत को हार्दिक शुभकामनाएं। आगे भी इसी तरह के गीतों को लोगों के बीच लाएं

सब्सक्राइब करें: